खेल में महाकुम्भ में उत्तरकाशी बच्चों ने दिखया दमखम

Pahado Ki Goonj

खेल में महाकुम्भ में उत्तरकाशी बच्चों ने दिखया दमखम।।

अण्डर 19 बालिका वर्ग की रिले दौड़ में सोनम, प्राची, शीतल , रिशिका ने मारी भाजी।।

डीएम डा. आशीष चौहन ने विजेयताओ को दी बधाई।।

उत्तरकाशी। (मदनपैन्यूली )राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में जनपद उत्तरकाशी के प्रतिभागी अपना दमखम दिखा कर अण्डर 19 बालिका वर्ग की रिले दौड़ में सोनम, प्राची, शीतल तथा रिशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
डीएम डा. आशीष चौहान ने जनपद से राज्य मैं खेल महाकुंभ पर खुशी जाहीर करते हुये सभी विजेयताओ को शुभकामनाएं दी।
खेल महाकुंभ मैं बालक वर्ग के अण्डर 19 आयु वर्ग की भालाफेंक प्रतियोगिता में जनपद के अमित कोरंगा ने 46.38 मीटर भाला फेंक कर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि इसी प्रतियोगिता में अण्डर 14 आयु वर्ग में हर्षमोहन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की भालाफेंक प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर संगीता ने पहला तथा जागृति ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि 5000 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में अण्डर 19 आयुवर्ग में डुण्डा विकास खण्ड के संदीप गुसांई ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग की अण्डर 17 आयु वर्ग की गोला तथा चक्काफेंक प्रतियोगिता में अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की अण्डर 14 आयुवर्ग की चक्काफेंक प्रतियोगिता में कोमल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चक्काफेंक में प्रतियोगिता में कर्सिमा दूसरे स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग की अण्डर 19 आयु वर्ग में लम्बीकूद में बिजयबाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भण्डारी ने राज्य स्तर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी है।

Next Post

हिन्दी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा

हिन्दी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी )की सभी हिन्दी भाषी लोगों और हिन्दी बोलने वाले देश विदेश के सभी लोगों, सभी हिन्दी भाषी क्षेत्र के लोगों को अपनी जान पहचान बढ़ाने के लिए कार्य करते रहने की आवश्यकता है ,इसके इस्तेमाल करने से हमारी […]

You May Like