एम्स दीक्षांत समारोह में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

Pahado Ki Goonj

देहरादून। ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वह शनिवार सुबह 11 बजे बीएसएफ के चार्टर विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे।
यहां उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत समेत कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से ऋषिकेश एम्स पहुंचे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। यहां दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 पीएचडी, पीजी, एमबीबीएस 2013, 2014, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्री दी जानी थी। साथ ही 132 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाने थें। एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी।

Next Post

उत्तराखंड का फूलदेई त्यौहार, मुख्यमंत्री ने बच्चों से लिया सुख-संपन्नता का आशीर्वाद

देहरादून। सुख-समृद्धि का प्रतीक फूलदेई त्योहार उत्तराखंड की गढ़ कुंमाऊ संस्कृति की पहचान है। वसंत का मौसम आते ही सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है। देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी यह त्योहार मनाया। पौधरोपण भी किया। विशेषकर बच्चों में इस त्योहार के प्रति उत्सुकता हर […]

You May Like