हिमालय पुत्र हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जयंती पर (25अप्रैल1919)उन्हें शत शत नमन

Pahado Ki Goonj

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,विद्वान और तेजतर्रार राजनीतिज्ञ ,दो बार अभिभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हिमालय पुत्र हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की जयंती पर (25अप्रैल1919)उन्हें शत शत नमन। भारतीय राजनीति में और कांग्रेस पार्टी में अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाने वाले इस महान नेता का जन्म उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में श्रीनगर क पास बुघाणी गांव में आज के ही दिन 1919 में हुआ था,और ठीक उनकी जन्मशताब्दी वर्ष में आज पीएम मोदी उनके नाम का डाक टिकट जारी करेंगे,जो कि स्व बहुगुणा जी द्वारा किये गए कामो और उनके बड़े कद को दर्शाता है,गुप्तकाशी में प्राथमिक शिक्षा लेने वाला पहाड़ का युवा जब घर से बहुत दूर इलाहबाद जैसे बड़े शहर में जाता है तो वहाँ पर अपनी मेहनत और लगन से इलाहबाद विवि में छात्र संघ अध्य्क्ष बन जाता है,बस यहीं से इस युवा को एक नया रास्ता मिल जाता है जो आजादी के आंदोलनों में गांधीजी सहित सभी बड़े नेताओं के साथ अंग्रेजों के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ते है,कई बार जेल भी जाते है,और देश आजाद होने के बाद यूपी में विधायक मंत्री और मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करते है,साथ ही साँसद बनकर केंद्र में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों जैसे वित्त मंत्रालय,संचार मंत्रालय,पेट्रोलियम मंत्रालय को संभालते है,स्व बहुगुणा समाज के विभिन्न तबकों के प्रिय नेता थे,वे मुस्लिमो के करीबी भी थे तो किसानों के बेहद प्रिय तो गरीबों के मसीहा भी थे,अपनी कर्मभूमि इलाहाबाद में होने के बावजूद भी उन्हें अपनी मातृभूमि से काफी स्नेह था,वे जब केंद्र में संचार मंत्री बने तो विकास की बाट जोह रहे विकट परिस्थिति वाले पहाडों में उन्होंने जगह जगह डाकघर खुलवाये,यूपी के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अलग पर्वतीय विकास मंत्रालय बनाकर पहाड़ो के विकास को एक नई दिशा दी,आज वही पर्वतीय भाग और कुछ मैदानी भाग वाला क्षेत्र यूपी से अलग होकर उत्तराखण्ड प्रदेश कहलाता है,वे जब केंद्र में पेट्रिलियम मंत्री थे तो पहाडों में गैस सिलेंडर पहुंचाये,कुल मिलाकर स्व बहुगुणा पहाड़ के सच्चे हितैषी थे,साथ ही वे हर वर्ग के उत्थान में लगे रहते थे ,वे एक लोकप्रिय नेता थे उन्हें हर आदमी अपना करीबी समझता था,उन्ही की लोकप्रियता और आशीर्वाद से आज उनके पुत्र ,पुत्री और पौत्र राजनीति में है पुत्र विजय बहुगुणा उत्तराखण्ड में पूर्व सीएम रह चुके हैं तो पुत्री रीता बहुगुणा जोशी यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री है तो पौत्र सौरभ बहुगुणा उत्तराखण्ड सितारगंज से विधायक है हालाँकि स्व बहुगुणा जैसी छवि इनमें से किसी में नही दिखती है।स्व बहुगुणा समाज के हर वर्ग के उत्थान में हमेशा लगे रहते थे,वो एक आदर्श राजनीतिज्ञ रहे है,उनके नाम पर कई बड़े संस्थान खुले है जिनमे विवि ,अस्पताल,कॉलेज, स्कूल आदि हैं,स्व बहुगुणा जी को उनकी जयंती पर उन्हें पुनः कोटि कोटि नमन।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

वनों को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को, पंचायतों तथा स्थानीय निकायों को इन्सेंटिव दिया जाय-उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु, राज्यपाल डाॅ.कृष्णकान्त पाल, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ.हर्ष वर्धन ने बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों(प्रोबेशनर्स) के दीक्षान्त समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। वनों को बचाए रखने के लिए […]

You May Like