गुड न्यूज-पत्रकार उत्पीड़न के लिए वन काल सॉल्यूशन(OCS), मीडिया हेल्पलाइन परिवार, दिल्ली कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत एवं अन्य समाचार पढ़ें

Pahado Ki Goonj

दिल्ली ,वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (wji)  ने देश के पत्रकारों पर किसी प्रकार का उत्पीड़न किया जाता है तो वह जिसप्रकार की रिपोर्ट उन्होंने पुलिस चौकी, थाना, कोतवाली में लिखवा कर दी है उसके अनुसार निम्न प्रकार के फार्म में भरकर यूनियन को भेजे ताकि उसकी जनकारी ले कर उचित कार्यवाही कीजा सके।

*वन कॉल सॉल्यूशन (OCS)मीडिया हेल्पलाइन परिवार का करे सैदैव उपयोग। आपकी समस्या हमारा सहयोग।। हमारा मिशन:- परोपकारिता ही पत्रकारिता। 

*वन काल सॉल्यूशन(OCS), मीडिया हेल्पलाइन परिवार, दिल्ली कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत।*
?????????

*पीड़ित पत्रकार के सिकायत फार्म। निचे दिए गए सभी कालम को भरना अनिवार्य है!!!*

*पीड़ित पत्रकार का नाम……*

*पिता का नाम…………….*

*पीड़ित पत्रकार के,मूल निवास का पूरा पता…….*

*जन्म तिथि……….*

*शैक्षिक योग्यता……..*

*संस्था का नाम……….*

*प्रिंट,मिडिया/इलेक्ट्रोनिक मिडिया*

*संपादक का नाम…….*

*संपादक का सम्पर्क सूत्र……*

*ब्यूरो कार्यालय का पता……*

*ब्यूरो कार्यालय/एवं ब्यूरो का सम्पर्क सूत्र*.

*पद का नाम………..*

*कार्य अनुभव……….*

*धर्म………..*

*जाति/उपजाति*……

*वर्तमान व्यवसाय……..*

*मोबाईल नंम्बर(स्वयं का)…..*

*ई मेल आईडी…………………*

*व्हाट्सअप्प नम्बर (यदि हो तो)*

*वैवाहिक स्थिति………..*

*भाषा का ज्ञान…….*

*विषय:पत्रकार उत्पीड़न के सन्दर्भ में।*

*घटना की जानकारी यहाँ भरे……*

*……………………………………….*

*जनपद/जिला का नाम*..

*थाने का नाम……..*

*थाने का सम्पर्क सूत्र………*

*एस पी का सम्पर्क सूत्र…..*

*एडिसनल एस पी का नम्बर*

*डी एस पी सीओ सिटी का नम्बर*

*जिलाधिकारी का नम्बर….*

*क्या राजनितिक दबाओ है?…….*

*क्या आपको लगता है की प्रसासन राजनितिक दबाओ के कारण आपका काम नहीं हो रहा है……….*

*यदि है।तो किस राजनितिक पार्टी का दबाओ है*

*विधायक….सांसद…. मंत्री……या अन्य…..*
*×××………×××…….×××…….×××…….*

*यदि है तो निचे दिए गए इन कालम को भरे।*

*मंत्री के नाम………….*

*मंत्री के सम्पर्क सूत्र………*

*सांसद के नाम……*

*सांसद के सम्पर्क सूत्र……*

*विधायक के नाम……..*

*विधायक के सम्पर्क सूत्र……*

*कोशिश करे की,जिस तरह से तहरीर,यहाँ हमें लिख रहे है,वही सेम तहरीर थाने/अथवा सम्बंधित विभाग में दे। जिससे की हम आपको अवगत करा सके की आपके दिए गए तहरीर में क्या/क्या धराये बनती है।*

*..कृपया तहरीर यहाँ निचे लिखे..*

*दिए गए तहरीर में हमें यह भी जानकारी दे।…*

*हादसे की तारीख*…….

*हादसे की वजह*……….

*कितने बजे हादसा हुआ*…………

*किस दिन हादसा हुआ……..*

*हादसा किस जगह हुआ*……

*दिनांक…………..*

*यदि आप पत्रकार है?तो अपने जिला के किसी भी 5 पत्रकारों के नाम व् उनके बैनर का नाम एवं नम्बर भी हमें उपलब्ध कराये?*

*(1)पत्रकार का नाम*…..

*पत्रकार का नम्बर*…….

*किस मीडिया/संस्थान से है उसका नाम*.

*(2)पत्रकार का नाम*..

*पत्रकार का नम्बर*…..

*किस मिडिया/संस्थान से है उसका नाम*..

*(3)पत्रकार का नाम*……

*पत्रकार का नम्बर*……..

*किस मिडिया/संस्थान से है उसका नाम*.

*(4)पत्रकार का नाम*…….

*पत्रकार का नम्बर* …….

*किस मिडिया/संस्थान से है उसका नाम*.

*(5)पत्रकार का नाम*……..

*पत्रकार का नम्बर*………

*किस मिडिया/संस्थान से है उसका नाम*..

*धन्यवाद। अब हम आपकी मदत कर सकते है। कृपया हमें तहकीकात करने में हमारी मदत करे एवं हमारे सम्पर्क में बने रहे। जिससे की हम आपको सम्बंधित विभाग की तरफ से क्या कार्यवाही कि जा रही है उससे अवगत कराते रहे।*

*वन कॉल सॉल्यूशन (OCS)मीडिया हेल्पलाइन परिवार का करे सैदैव उपयोग। आपकी समस्या हमारा सहयोग।। हमारा मिशन:- परोपकारिता ही पत्रकारिता। जय हिंद जय भारत।*

सभी लोग अपने स्तर से शेयर कर जनता को जागरूक करने में योगदान दे ते रहे।

आगेपढें

देहरादून, अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में 03 लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 05 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत 04 अभियोग पंजीकृत किय गए हैं।*

*कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 09 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 69 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1155 अभियोगों 4692 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 13768 वाहनों के चालान, 3637 वाहन सीज एवं 64.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।*

मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

आगेपढें
*कार्यालय सचिव, सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन /नोडल अधिकारी, सी0एस0ओ-COVID 19*

*अपील* आप सभी अवगत ही हैं कि कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए हमारा प्रयास जारी है। इस हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु लॉकडाउन की प्रक्रिया प्रभावी है जिसके कारण बड़ी संख्या में श्रमिकों एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के सम्मुख आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गयी है। सरकार द्वारा स्वयं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये है तथा इसके लिए सतत् प्रयत्न जारी है।

राहत शिविरों आदि में कम्युनिटी भोजनालय के माध्यम से तैयार भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है परन्तु धीरे-धीरे प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है अतः राहत कार्यों को और सुचारू रूप से जारी रखना होगा और उक्त कार्य सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठनों आदि के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है।

सरकार की सभी सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से अपील है कि सरकार द्वारा संचालित राहत कार्यों में अधिक से अधिक योगदान दें आप के द्वारा विभिन्न प्रकार से सरकार के प्रयासों में प्रतिभाग किया जा सकता है, यथा — खाद्य सामग्री, सेनिटाइजर, मास्क, साबुन, तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं, शिविर हेतु भवन, व्यक्तिगत सेवा आदि।

विभिन्न सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से समन्वय हेतु सचिव, सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन –  आर०के० सुधांशु को राज्य नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा उक्त कार्य हेतु एक समन्वय टीम भी गठित की गयी है जिससे निम्नानुसार संपर्क किया जा सकता है:

(1)  विजय कुमार यादव, अपर सचिव -8588882580
(2)  संजय माथुर, टी०एफ०एम० – 9412156234
(3)  नलिन थपलियाल, सीनियर एन० एफ० ई०- 9758444460
e-mail sno.co.ngo@gmail.com
कन्ट्रोल रूम नम्बर:- 9761696435 (इंचार्ज अमित कुमार बलूनी)
उपरोक्त कार्यों हेतु जिला स्तर पर समन्वय हेतु नोडल अधिकारी एवं जनपदों द्वारा एक Mother CSO नामित किये गये हैं, जिनका विवरण निम्नवत हैं उनसे भी जनपद स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है:-

आगे पढ़ें

कोटद्वार,लॉक डाउन में बेहद सराहनीय भूमिका निभा रही है बरेली रोड की ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया
प्रधान रमेश जोशी की कार्यकुशलता से ग्राम सभा में बड़ी जागरूकता
बाहर से आए 28 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन
ग्रामसभा अंतर्गत सप्ताह में दो बार किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
मेडिकल टीम को सेफ्टी किट दिए जाने की मांग
होम डिलीवरी में लगे गैस एजेंसी के कर्मचारियों को भी दिया ग्लव्ज तथा मास्क पहनने का सुझाव

हल्दूचौड़ ग्राम प्रधान रमेश जोशी ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया ने ग्राम सभा में लांक डाउन के तहत इस बीमारी को रोकने के संबंध में ग्राम सभा में हो रहे उपाय के संबंध में जानकारी दी ग्राम सभा में जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनमें लगभग 28 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया। हफ्ते में दो बार ग्रामीण दुकानों ,चक्की, सेलर ,मंदिर ,ट्यूबेल ,दुग्ध डेयरी, गरीब झोपड़ियों आदि सार्वजनिक जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है ।  जोशी ने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत राशन बंटवाया जा रहा है। ग्राम सभा में जो लोग गरीब मजदूर ,छात्र ,आदि परिवार जो लाक डाउन के तहत अपने घर नहीं जा पाए उनको सरकार के द्वारा राशन देने का कार्य किया जा रहा है ।जिन लोगों को राशन कार्ड पर राशन नहीं मिल रहा है उनको भी राशन दिलवाने का कार्य चल रहा है ।गांव के अंदर गेहूं काटने वाली लेबर पर ध्यान दिया जा रहा है कि बाहर की लेबर ग्राम सभा में ना आए। ग्राम सभा में कूड़ा ज्यादा इकट्ठा ना हो इसके लिए कूड़े गाड़ी का भी प्रबंध किया गया है ।इस तमाम सावधानी के बावजूद भी सरकार द्वारा ही नियमों का खुला उल्लंघन ग्रामीण एरिया में देखने को मिल रहा है ।

ग्राम सभा में डॉक्टर की टीम आ रही है वह सब खाली हाथ है बुखार नापने का यंत्र एवं हाथ पर सैनिटाइजर तक उनके पास नहीं है ।गैस एजेंसियां होम डिलीवरी कर रही हैं लेकिन उनके पास न मास्क है और न दस्ताने । विधायक जी द्वारा 10000 रुपए की घोषणा की गई लेकिन अभी तक प्रधानों के खाते में नहीं आए। और नहीं सरकार द्वारा कोई भी सरकारी मदद ग्राम पंचायतों को मिल रही है ।

आगेपढें

हल्द्वानी – कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा बनभूलपुरा तथा उसके आसपास के क्षेत्र को 72 घंटे के लिए कम्पलीट लाकडाउन करते हुये पूरा इलाका सील कर दिया गया है। पूरे इलाके की निगरानी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बेरिकेटिंक लगाकर सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र मे सभी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिंदो को जरूरी सुविधायंे मिलती रहें इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गुरूवार को ललित आर्य महिला इन्टर कालेज प्रांगण मे बनभूलपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मौलाना, मौलवियों तथा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बनभूलपूरा क्षेत्र मे बाहर से आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई हैै। इसके साथ ही रात 12 बजे के बाद कोई भी बनभूलपुरा निवासी घर से बाहर नही आयेगा। बैठक मे जानकारी देते हुये सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र को पंाच सेक्टरों में बांटा गया है। पहला सेक्टर किदवई नगर होगा जिसमें केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, किदवई नगर तथा गफूरबस्ती को शामिल किया गया है। इसी प्रकार चोरगलिया रोड दूसरा सेक्टर होगा जिसमे लाईन नम्बर- 12 से 18 तक का क्षेत्र नई बस्ती, गौलापुल तक का एरिया शामिल है। इसी प्रकार तीसरा सेक्टर इन्दिरा नगर होगा जिसमे गौलापुल, इन्दिरा नगर से शनिबाजार रोड से मण्डी गेट तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। चैथे सेक्टर के तौर पर बरेली रोड होगा जिसमें उजाला नगर तथा गांधीनगर शामिल किये गये है, ताज चैराहा पांचवे सेक्टर के तौर पर चिन्हित किये गये है, चैकी मंगल पडाव, मछली बाजार, लाइन नम्बर -1 से 11 तक का क्षेत्र तथा ताज चैराहा क्षेत्र शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर की तैनाती की जा रही है। इनकी निगरानी में सेक्टर वाइज सभी व्यवस्थायें एवं आवश्यक वस्तुआंें की आपूर्ति के अलावा क्षेत्र की समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर में पार्षद तथा उनके साथ दो सहयोगी कार्य करेंगे।
जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण के साथ ही खाद्यान व राशन की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा करायी जायेगी। प्रत्येक सेक्टर मे एक-एक मेडिकल स्टोर तथा एक-एक जनरल स्टोर खोला जायेगा। इन दुकानों से काॅल करने पर दवाईयां तथा रोजमर्रा की वस्तुआंे लोगों के घरो तक दुकानदार द्वारा पहुचायी जायेगी। किसी भी सामान व दवाई की बिक्री दुकानों से नही होगी, जल्द ही इन दुकानदारों के नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगें। उन्होने कहा कि किसी भी आवश्यकता व समस्या के लिए लोग अपने क्षेत्र के पार्षद को भी काॅल कर सकते है। उन्होने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी सेक्टरों मे गैस की होम डिलीवरी करायी जायेगी साथ ही सचल वाहनों के माध्यम से सब्जी आदि की भी आपूर्ति की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कोरोना कन्टोल रूम 05946-281234 पर काॅल कर सकते है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौडियाल ने कहा कि इस संकट के दौर मे हम सबको सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुये अपने फर्ज को निभाना होगा, हम सबकी कोशिश होनी चाहिए कि घर मे रह रहे हर आदमी का स्वास्थ्य परीक्षण हो यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसक सरकार की तरफ से पूरा ईलाज निशुल्क किया जा रहा है ऐसे समय मे घबराने की कोई जरूरत नही है ना ही लोग अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होने पार्षदो एवं धर्म गुरूओं से अपील की कि वह रहनुमा बनकर लोगो के बीच जायें और कोरोना वायरस के बारे मे जानकारी दें तथा हर हाल मे प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन सभी की सुरक्षा एंव स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं संवेदनशील है।
बैठक में उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्याय आयोग मजहर नईम नवाब ने कहा कि हम सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा सभी मिलकर प्रशासन का हाथ जुटाये तथा गरीबों एव मजलूमों के घर तक राशन और दूसरी जरूरत की चीजें पहुचाने मे मदद करें।
बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी वार्डो मे युद्व स्तर पर सेनेटाइजेशन तथा सफाई का काम किया जायेगा इस कार्य में अनुरोध है कि सभी नगर निगम के कर्मचारियो ंका सहयोग करें।
बैठक मे निदेशक डेरी जीएस नगन्याल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा0 मनोज काण्डपाल, क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर के अलावा पार्षद लईक अहमद, जाकिर अहमद, शाकिर अहमद, मौलम आरिफ, अरशर अयूब, गूडडू वारसी, इमरान खान, जीशान परवेज, तुफैल अहमद के अलावा शुऐब अहमद,मौलाना मुकीम, मुफ्ती शाजिद अजहरी,जाकिर अंसारी, शकील अहमद शलमानी, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, जिला कार्यकम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट के अलावा मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

=========================================

जनसेवा में न्यूज पोर्टल के लिए दान, सहयोग देना चाहेंगे ।
नाम: pahadon ki goonj
Bank of india हरिद्वार रोड़ देहरादून
A/c no: 705330110000013
IFSC:BKID0007053

 

Next Post

गुड न्यूज-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के क्रम में कोरोना वारियर्स में अधिकृत मीडियाकर्मी भी सम्मिलित हैं- सचिव अमित नेगी

देहरादून, मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चिह्नित किए गए राजकीय मेडिकल कालेजों को सुदृढ़ किए जाने और उनकी क्षमता में वृद्धि किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा शिक्षा विभाग को 10 करोङ रूपए अवमुक्त किए  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत […]

You May Like