अच्छी खबर- महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव से निपटने के लिये सांसद निधि से दिए 90 लाख रुपये।

Pahado Ki Goonj

महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कोरोना वायरस  महामारी के बचाव से निपटने के लिये सांसद निधि से  दिए 90 लाख रुपये   देहरादून, उत्तरकाशी,मदन पैन्यूली पहाडोंकीगूँज की गूंज के लिये विशेष,

परम पूज्य अनंतश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम आम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का देशवासियों को संदेश वासन्तिक नवरात्रि पर्व पर माँ भगवती के श्रीचरणों का ध्यान एवं आराधना करने से देशवासी इस प्राणान्तक कोरोनानामक व्याधि से सुरक्षित हो जाऐगें।
24×7 देखें न0 1 https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर किजयेगा

 टिहरी  सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए   90 लाख रुपये की धनराशि अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र को दी  जिसमे से 20 लाख रुपये उत्तरकाशी जिले को, 30 लाख रुपये टिहरी जिले को और 40 लाख रुपये देहरादून जिले को कोरोना आपदा से निपटने के लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को दी है। टिहरी  संसदीय क्षेत्र की सांसद मालाराजयलक्ष्मी शाह  ने अपनी संसद निधि से  90 लाख रुपये  धनराशि covid-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव से निपटने के लिए देहरादून, टिहरी ,और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों भेज दी है वहीं इससे पूर्व उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से  15 लाख रुपये की धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को दी है  इसके साथ ही  उत्तराखंड के समस्त विधायकों ने  भी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये कोरोना आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पतालों को   दी है  

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत  व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह  सहित सभी विधायकों की यह एक अच्छी पहल है 

  गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि समूचा विश्व व देश इस महामारी से आज जूझ रहा है  देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  व प्रदेशों के मुख्यमंत्री व सांसद व विधायक गण इस महामारी से निपटने के लिए अरबों ख़रबों रुपये की मदद कर रहे हैं , इसलिए महामारी के नाम पर मिल रहे इस भारी भरकम धनराशि का सदुपयोग ईमानदारी से होना चाहिए। आपदा के इस बजट से  देश की  गरीब व प्रभावित जनता के हित में ये पैसा खर्च होना चाहिए

Next Post

आधा घण्टे में देश सुधर जायेगा पीएम को रोना नहीं पड़ेगा

देहरादून, जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाडोंकीगूँज का  विशेष राय  देश  मे काला बाजारी करने वाले को गोली मारने का आदेश दियाजाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार कानून बनाने का काम  करने का एलान जिस दिन  किया जाये गा । उस दिन देशमें  आधा घंटे में सुधार होजायेगा। सभी प्रकार के […]

You May Like