गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

Pahado Ki Goonj

निजी अस्पताल में करवा पाएंगे इलाज
देहरादून। उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड धारकों की सुविधाओं को देखते हुए अस्पतालों को ही मरीजों के मेडिकल टेस्ट करने के लिए अनुबंध किया गया है। ऐसे में किसी टेस्ट की सुविधा न होने पर भी अस्पताल को ही मरीज के लिए मेडिकल जांच की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए निजी अस्पतालों को आउट सोर्स करने को अधिकृत किया गया है। अटल आयुष्मान योजना के तहत अब मरीजों को मेडिकल जांच में भी खास सहूलियत दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अस्पतालों के पास मेडिकल जांच की सुविधा न होने के बावजूद भी उन्हें मरीजों को मेडिकल जांच कराने के लिए बाध्यकारी बनाया गया है, यानि निजी अस्पतालों को ही मेडिकल टेस्ट के लिए मरीजों को आउट सोर्स के जरिए सुविधा देनी होगी। आपको बता दें कि अब तक तमाम निजी अस्पताल मेडिकल टेस्ट की सुविधा न होने की बात कहकर मरीजों से अपना पल्ला झाड़ देते थे। लेकिन अब निजी अस्पताल मरीजों को मेडिकल जांच के लिए मना नहीं कर सकेंगे और सुविधा न होने के बाद भी उन्हें आउट सोर्स कर मेडिकल टेस्ट के लिए प्रबंध करना होगा। दरअसल अस्पतालों को अधिकृत किया गया है कि वह मेडिकल टेस्ट के लिए निजी पैथोलॉजी लैब को हायर कर सकते हैं और इसके बाद उन्हें आउट सोर्स कर मरीजों को अस्पताल में ही सुविधा दे सकते हैं।

Next Post

बोर्ड बैठक में पालिका अधिकारियों व सभासदों में तीखी हुई नोकझोंक

देहरादून। नगर पालिका डोईवाला बोर्ड की बैठक में निर्वाचित सभासदों ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने का आरोप भी लगाया। बोर्ड की बैठक में सभासदों व पालिका अधिकारियों के बीच कुछ मुद्दों पर तीखी नोकझोंक भी हुई। सभासदों ने अपने- अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, […]

You May Like