गंभीर चेतावनी,चीन और इटली के हालात देखते हुए जो बड़ी ग़लती स्पेन ने की वह अब भारत में न दोहरायें

Pahado Ki Goonj

*? पिछले सप्ताह कोरोना मरीज़ों की संख्या देखते 
हुए सरकारी आदेश से स्पेन के स्कूल कॉलेज बंद 
करवा दिये गये तो कई बच्चे और उनके माता पिता, 
दादा दादी नाना नानी आदि पार्क में पिकनिक करने लगे।*

*? इसका नतीजा यह हुआ कि अचानक से 
मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी। तब सख़्ती से और 
दंड से लोगों को समझाया गया कि यह छुट्टियों का 
समय नहीं बल्कि आपातकाल है।*

*सख़्ती से घर पर रहने के आदेश दिये गये। किंतु इस बीच इनफ़ेक्शन कहाँ तक और कितना फैल गया, फ़िलहाल इसका अंदाज़ा नहीं है। आगे आने वाले दो सप्ताह में इसका पता लग ही जायेगा।*

*?भारत के निवासियों से निवेदन है, इन बड़ी बड़ी ग़लतियों से सबक़ लें, अभी से जागरूक हो जायें और कोशिश करें कि अधिक लोगों से न मिलें। जहाँ भी भीड़ की संभावना हो, यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो वहाँ न जायें।

कुछ दिन घर में रहें तो सभी सुरक्षित रहेंगे। अपने कॉमन सेंस का प्रयोग करें कि यदि बाहर जाने की वाक़ई ज़रूरत न हो तो परिवार सहित घर में ही बने रहें। ज़रूरी होने पर मास्क अवश्य लगायें। साबुन से बार बार हाथ धोयें । कोई भी पारिवारिक या सामाजिक उत्सव कुछ समय के लिये स्थगित कर दें।

आप जितने कम लोगों से मिलेंगे, आप और आपके अपने उतने ही सुरक्षित रहेंगे। याद रखिये कि समझदारी से उठाया गया आपका प्रत्येक क़दम इस महामारी से लड़ने में अत्यंत प्रभावशाली तौर से सहायक हो सकता है। भीड़ से बचें, जागरूकता के साथ सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।*

*?जय हिन्द जय भारत?*

Next Post

नाबालिग संग दुराचार के आरोपी की जेल में हत्या

देहरादून। सुद्धोवाला जेल में नाबालिग संग दुराचार के आरोपी की हत्या सें हड़कंप मचा गया है। घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी जेल पहुंच चुके हैं। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जेल में बंद आरोपी ज्ञान चंद उर्फ मनोज निवासी भागलपुर बिहार का दूसरे कैदी आनंद […]

You May Like