गांधी जयंती पर छात्रों फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जाना महात्मा गांधी का जीवन दर्शन ।

Pahado Ki Goonj

गांधी जयंती पर  छात्र-छात्राओं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जाना गांधी का जीवन दर्शन  ।             बड़कोट:- (मदनपैन्यूली)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट के तत्वावधान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर डायट प्रांगण में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से संबंधित फोटो के साथ साथ गांधीजी के जीवन पर दर्शन पर आधारित जानकारियों का अवलोकन किया।

बुधवार को डायट बड़कोट में आयोजित महात्मा गांधी के बचपन से लेकर सम्पूर्ण जीवन दर्शन पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने यहां पहुंचकर महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बारीकी से जाना तथा छात्र-छात्राओं ने गहनता से गांधी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की तथा गांधी के चित्रों का स्केच भी किया गया। छात्र-छात्राओं में फोटो प्रदर्शनी में गांधी के जीवन से जुड़ी जानकारियों को एकत्र करने में बड़ा उत्साह दिखायी दिया। बड़कोट नगर क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वच्छता अभियान तथा गांधी जी झांकी , फैशन शो सहित देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | डाइट बड़कोट के प्राचार्य वीपी सिमल्टी ने कहा है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन दर्शन से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी यहां छात्र-छात्राओं व्यापार मंडल सहित आम लोगों के लिए लगाई गई है। जिसमें विभिन्न विद्यालय में से छात्र-छात्राएं एवं लोगों ने यहां आकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया है। इस मौके डाइट प्राचार्य विनोद प्रसाद सिमल्टी, शक्तिधर मिश्रा, राधेश्याम तिवारी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक संजीव बिजल्वाण, दिनेश कोठियाल, जीआईसी के प्रधानाचार्य जोधराम सुजायिक, रामाश्रय चौहान, अवनीश शुक्ला, कमलेश जोशी सहित विभिन्न स्कूल से आए छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे |

Next Post

29 अक्टुबर को भैयादूज के दिन बन्द होंगे यमुनोत्री व केदारनाथ के कपाट।

29 अक्टुबर को भैयादूज के दिन बन्द होंगे यमुनोत्री व केदारनाथ के कपाट ।   बड़कोट  (मदनपैन्यूली)   उत्तराखण्ड के विश्व प्रसिद्ध चार धामों में से तीन धामों के कपाट इसी माह बन्द होंगे।भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ मंदिर व यमुनोत्री धाम के कपाट 29 अक्तूबर को भैया […]

You May Like