मोहम्मद आजम खां पर लगाये फर्जी मुकदमें – अराफ़ात खां

Pahado Ki Goonj

लखनऊ । आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मोहम्मद अराफात खां ने बताया पिछले कुछ समय से रामपुर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध निराधार और फर्जी मुकदमे कायम किए जा रहे हैं और कार्रवाई भी की जा रही है गत तीन महीने में 20 से 25 फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं वर्तमान घटना क्रम में रामपुर पुलिस द्वारा सांसद मोहम्मद आजम खां सहित कई लोगों पर ऐसे मुकदमा दर्ज कर लिए गए जिसका कोई आधार नहीं है तथा मुकदमा का जो कारण बताया गया है वह बिल्कुल फर्जी एवं मन गणन है तथा पुलिस द्वारा वह बात कहीं जा रही है जो कहीं नहीं गई है अत्यंत शर्म की बात यह है कि मुकदमे में ऐसे लोगों को भी नामित किया गया है कि जो समारोह के दर्शक या अतिथि पूर्व सांसद जयप्रदा तथा भारतीय जनता पार्टी रामपुर के एक चरित्रहीन एव गंदी सोच रखने वाले नेता के प्रभाव में रामपुर पुलिस एक पक्षी तरीके से समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के दमन एवं उनके विरुद्ध षड्यंत्र करने पर उतारू है वह एक अत्यंत गंभीर मामला है जिससे रामपुर पुलिस प्रशासन अति संदेह के घेरे में है

इसी प्रकार से रामपुर से मोहम्मद आजम खां मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एस.टी.हसान तथा स्वार टांडा विधानसभा के विधायक अब्दुल्ला आजम खां के विरुद्ध रामपुर की बहादुर पुलिस ने एक भाषण के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है जिसमें समारोह में सम्मिलित अन्य नेताओं को नामित कर दिया गया है आजमवादी मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मोहम्मद अराफात खां ने रामपुर पुलिस द्वारा सांसद मोहम्मद आजम खान एवं सांसद डॉक्टर एस०टी० हसन तथा विधायक अब्दुल्लाह आजम सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर निराधार फर्जी मुकदमे वापस लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अपील की है

(दानिश खान) 

Next Post

त्रिवेन्द्र सरकार की ऊर्जा ने रघुनाथ की भूमि नरक भूमि बना दी

देवप्रयाग उत्तराखंड के टिहरी जिले में है और गंगा नदी भी देवप्रयाग से बनकर शुरू होती है। देवप्रयाग में शराब आजतक नहीं मिलती थी। मतलब ड्राई एरिया। लेकिन इन उत्तराखंड के सपुतों न जहां शराब नहीं मिलती थी वहीं शराब की फैक्ट्री लगाकर दुनिया को बता दिया है । उत्तराखंड […]

You May Like