आबकारी विभाग ने अवैध शराब की कई भट्टियों को किया नष्ट

Pahado Ki Goonj

खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा के गिद्धौर इलाके में आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दस हजार लीटर लहन के साथ पच्चीस शराब की अवैध भट्टियों को भी नष्ट किया गया। मौके पर पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम मामले के खुलासे के लिए सक्रिय हो गयी। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने गिद्धौर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।
.वहीं, आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। जिसमें आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा, साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

उमा भारती ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ

ऋषिकेश। साध्वी उमा भारती ने भी हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है। साध्वी उमा भारती ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्रम्हपुरी में श्री राम तपस्थली आश्रम में रुकी हुई है। अरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमा भारती ने प्रेस वार्ता में कहा कि […]

You May Like