मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत

Pahado Ki Goonj

लालकुआं, नैनीताल : नगर से किच्छा रोड पर शुभाष नगर बैरियर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे सुभाष नगर के पास लालकुआं से बरेली जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने एक हाथी की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रेन हाथी को करीब 50 मीटर तक रगड़ कर ले गया। प्रातः ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसडीओ  हल्‍द्वानी नवीन पंत, एसडीओ किच्छा यूसी तिवारी, टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएस मेहता समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जिन्होंने मौका मुआयना कर चिकित्सको को मौके पर बुलाया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद हाथी को मौके पर ही दफनाया गया। दुर्घटना में हाथी के सर में चोट लगने के साथ ही दो पैर टूट गये, जबकि एक दांत आधा व एक पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

Next Post

क्रिकेटर युवराज सिंह बोले, छोटे शहरों में बच्चों को खेलने का मिलता है कम मौका

पुरोला, उत्‍तरकाशी : उत्तरकाशी तहसील पुरोला क्षेत्र में कमल नदी के तट पर स्थित स्टेडियम में दो सप्ताह से चल रहे स्पोटर्स प्रीमियर लीग (एसपीएल) के समापन समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे। यहां उन्‍होंने लोकगीतों पर ठुमके भी लगाए। क्रिकेटर युवराज सिंह रविवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉफ्टर […]

You May Like