इसलिये वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीय कहा जाता है

Pahado Ki Goonj

वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीय कहा जाता है। इसे आखातीज और वैशाख शुक्ल तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है। मान्यता है कि सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ इसी तिथि से हुआ था। इसके अलावा इस दिन को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के अवसर पर जो भी कार्य किया जाता है उसका पुण्य फल कभी नष्ट नहीं होता है।

अक्षय तृतीया का पूजा मुहूर्त प्रारंभ समापनअवधि कल (18-4-2018) 06:00 से बजे12:00बजे तक 6 घंटे

*अक्षय तृतीया का महत्व*
अक्षय तृतीया का दिन बहुत पवित्र माना गया है। इस दिन किया हुआ दान, स्नान, जप-तप और होम आदि का अक्षय फल मिलता है। यदि यह व्रत सोमवार और रोहिणी नक्षत्र में आए तो महाफलदायक माना जाता है। अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त कहते हैं। अतः इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। पुराणों में ऐसा वर्णन है कि अक्षय तृतीया के दिन पितरों को किया गया पिण्डदान अक्षय फल प्रदान करता है। स्वर्ण की ख़रीदारी के लिए भी इस दिन को अति शुभ माना जाता है।

*अक्षय तृतीया पर किये जाने वाले पुण्य कर्म*

इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए घड़ी, कलश, पंखा, छाता, चावल, दाल, नमक, घी, चीनी, साग, इमली, फल, वस्त्र, खड़ाऊ, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा और दक्षिणा का किसी जरुतमंद या ब्राह्मण को दान करना चाहिए। भाग्योदय के लिए अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, मिट्टी के बरतन, वस्त्र, शंख, शक्कर, हल्दी, मोरपंख आदि खरीदना चाहिये।गाय को अच्छे स्वास्थ्य एवं धन-संपदा का प्रतीक माना जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन गाय की पूजा करनी चाहिए।जीवन में धन, वैभव, सुख-संपदा को पाने के लिए इस दिन माँ लक्ष्मी जी की आराधना की जाती है।अक्षय तृतीया पर भगवान बद्रीनारायण के कपाट खुलते हैं, इसलिए इस दिन भगवान को तुलसीदल चढ़ाकर, श्रद्धा व भक्तिपूर्वक पूजन करना चाहिए।
*पौराणिक कथाएँ*

*परशुराम जयंती*
भगवान परशुराम जी का जन्म अक्षय तृतीया पर हुआ था। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में जाने जाते हैं। कहा जाता है कि प्रारंभ में परशुराम जी का नाम रामभद्र था परंतु असुरों के चंगुल से माताओं व देवियों को छुड़ाने एवं दुष्टों का संहार करने के लिए भगवान शिव ने उन्हें परशु नामक शस्त्र दिया था, जिसके कारण उनका नाम परशुराम पड़ा।

*महाभारत काल*
अक्षय तृतीया के पावन पर्व का वर्णन महाभारत में भी मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि महाभारत जैसे विशाल पौराणिक ग्रंथ के लिखने की शुरुआत इसी पवित्र दिन से हुई थी। भगवान सूर्य ने अक्षय तृतीया के दिन ही पाण्डवों को अक्षय पात्र भेंट किया

वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त आते हैं, उनमें से अक्षय तृतीया को सबसे उत्तम और शुभ माना गया है। यह तिथि वैसाख माह में पड़ती है जो इस साल कल यानी 18 -4-2018 को है । कहा जाता है कि इस दिन सूर्य एवं चंद्रमा का प्रकाश अपने चरम पर होता है, जो समस्त मंगल कार्यों के लिए बहुत शुभ समय होता है।

*श्री सेम नागराजा सरस्वती ज्योतिष केन्द्र की ओर से आप सभी को अक्षय तृतीया की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ!* ।। *पं. राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा*

Next Post

श्री नृसिंह भगवान नव निर्मित मंदिर में विराजेंगे आज

श्री नृसिंह भगवान नव निर्मित मंदिर में विराजेंगे आज •जोशीमठ: नव निर्मित श्री नृर्सिंह मंदिर में श्री नृर्सिंह भगवान के विराजमान किये जाने हेतु 16 अप्रैल से शुरु हुए जलकलश यात्रा कार्यक्रम के बाद दूसरे दिन को शुद्धिकरण,हवन का आयोजन हुआ। आज 18 अप्रैल भगवान ऩृसिंह नव निर्मित मंदिर में […]

You May Like