कुण्ड की जातर (बंसत मेले) का समापन करेंगे शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय

Pahado Ki Goonj

कुण्ड की जातर (बंसत मेले) गंगनानी का समापन करेंगे  शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय

बड़कोट /-गंगनानी में 13 से 15 फरवरी तक होने वाले रवांई के पौराणिक बंसत मेले (कुण्ड की जातर) का समापन विद्यालययी शिक्षामंत्री एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी जशोदा राणा ने कैबिनेट मंत्री पांडेय से मुलाकात कर बसंत मेले में आने का आमंत्रण दिया। जिस पर पांडेय ने सहमति दे दी। सूबे के शिक्षा मंत्री के यमुना घाटी दौरे को लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व लोगों में काफी उत्साह हैं। स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि मंत्री के आने से क्षेत्र को विकास की कई नई सौगातें मिलेंगी।

Next Post

मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य समिति की बैठक हुयी

देहरादून:सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ  प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य समिति की समीक्षा बैठक हुयी।  प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति कुल 42439 (नवीन 29807, रिन्यूवल 12632) छात्रों द्वारा आॅनलाईन आवेदन किया गया। निदेशालय स्तर से सत्यापन के उपरान्त कुल 22640 (नवीन 13441 […]

You May Like