डॉ रतुड़ी ने दल के सफलता की कामना करते हुए उत्तराखंड में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी से अपेक्षा की है

Pahado Ki Goonj

श्री श्री के आर्ट ऑफ लिविंग मिशन के (आयुर्वेद ट्रष्ट) के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रतुड़ी जिन्होंने 30वर्षों तक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी केरूप में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सरकार के आयुर्वेद विभाग में सुदूर ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवा देते हुए विश्व बैंक केमाध्यम से उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट में कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए स्वयं भी केंद्रीय अनुसंधान संस्थान तीर। तिरचुरथी केरल से3माह का पंचकर्म प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद सेवा नि वृत्त के बाद आज भी उपरोक्त संगठन के द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिये कार्य करते हुए जन सेवा कर रहे हैं इसी क्रम में आज श्री श्री रविशंकर जी आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम ऋषिकेश नाड़ी शिविर में जाते हुये जीतमणि पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के साथ सेल्फी लेते हुए डॉ रतुड़ी ने दल के सफलता की कामना करते हुए उत्तराखंड में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी से अपेक्षा की है।

Next Post

टिहरी गढ़वाल राज्य में ब्राह्मण जातियां मूल रूप से तीन हिस्सो में बांटी गई

टिहरी गढ़वाल राज्य                                         टिहरी गढ़वाल राज्य में ब्राह्मण जातियां मूल रूप से तीन हिस्सो में बांटी गई है -1-सरोला, 2-गंगाड़ी 3-नाना । सरोला और गंगाड़ी 8 वीं और 9वीं शताब्दी के […]