जिलाधिकारी डा.आशीश चैहान ने सत्यापन चलाने के  निर्देश दिये

Pahado Ki Goonj

जिलाधिकारी डा. आशीश चैहान ने   सत्यापन चलाने के  निर्देश दिये

उत्तरकाशी.जिलाधिकारी डा. आशीश चैहान ने जनपद में आने वाले बाहरी प्रान्तों ,जनपदों से आने वाले लोगों का सत्यापन चलाने के निर्देश उपजिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अन्तर्गत राजस्व एवं नियमित पुलिस क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न अपराधों में बाहरी प्रदेशों,जनपदों के लोगों के आने से अपराध की सम्भावनाएं बढ़ती है। वहीं अपराधों में बाहरी लोगों की संलप्ति होने की सम्भावनायें व्यक्त की जाती है। इसलिए अनिवार्य रूप से बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में बाहरी जनपदों, प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों, फेरी, ठेला व्यवसायियों, श्रमिकों आदि का शीघ्र सत्यापन करायें, व संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने मकान मालिकों से भी अपील की है कि वे किरायेदार रखने से पूर्व किरायेदारों की सूचना अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष, राजस्व पुलिस को अवश्य दे.। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने सत्यापन हेतु सुचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उपजिलाधिकारियो, थानाध्यक्षों व अन्य संबंधितों का वट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये ताकि सूचनाओं का अदान-प्रदान त्वरित गति से हो सके ।

 

Next Post

डीयम डा.आशीश चौहान ने सड़क सुरक्षा करने के निर्देश लोनिवि, पी यमजी यस वाई को दिये

उत्तरकाशी डीयम आशीश चौहान ने सड़क सुरक्षा करने के निर्देश लोनिवि, पी यमजी यस वाई को दिये     उत्तरकाशी जनपद में समस्त रा्ष्ट्रीय राजमार्ग एवं आंतरिक सड़को में पैराफिट को माइक्रो प्लानिंग लेवल पर लगाने के निर्देश एनएच, लोनिव एवं पीएमजीएसवाई को दिए।      जिला सभागार में जिलाधिकारी डा. आशीश […]

You May Like