पितृ पक्ष शुरु, तीर्थनगरी में गंगा घाटों पर पित्रों के श्राद्ध के लिए पहुंचे श्रद्धालु

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। शुक्रवार से से पितृ पक्ष शुरु हो गया है, जिसमें अपने पूर्वजों और मृत आत्माओं का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। श्राद्ध में वर्तमान पीढ़ी अपने पित्रों को अपनी श्रद्धा के साथ पूजते हैं। वैदिक दर्शन के अनुसार श्राद्ध का सबसे मुख्य तत्व है श्रद्धा जो प्रेम और विश्वास और समर्पण भाव के साथ दिखाई जाती है। पितृ पक्ष की मान्यता है कि गंगा तट में किए गए श्राद्ध से तर्पण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा तटों पर शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपने पित्रों के श्राद्ध तर्पण के लिए पहुंचे और धार्मिक रीति के अनुसार श्राद्ध किया। .हरिद्वार पितृ तीर्थ और मुक्ति का बड़ा केंद्र माना जाता हैं। कुशावर्त घाट और नारायणी शिला मंदिर हर साल लाखों लोग श्राद्ध करना आते हैं। नारायणी शिला मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज त्रिपाठी कहते हैं कि हर व्यक्ति को क्षमतानुसार अपने पित्रों के लिए तर्पण करना चाहिए लेकिन यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि श्रद्धा से दिया गया तर्पण ही श्राद्ध होता है.माना जाता है कि दिवंगत पूर्वज वैसे तो वर्ष भर पितृ लोक में रहते हैं और भर में पंद्रह दिन मृत्युलोक यानि धरती में आते हैं। इन्हीं पंद्रह दिनों में अपने-अपने पूर्वजों को याद किया जाता है और तर्पण किया जाता है।ऋषिकेश के गंगा घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोग पितरों के श्राद्ध तर्पण के लिए पहुंचे।

Next Post

नया एक्ट लागू होते ही लाईसेंस के लिए आरटीओ में लगने लगी कतारें

देहरादून। प्रदेश में नया एमवी एक्ट लागू होते ही वे लोग भी सतर्क हो गए हैं जो सालों से बिना लाइसेन्स के गाड़ी चला रहे थे लेकिन परिवहन विभाग एक्ट लागू होने के बाद भी काम में तेजी नहीं ला पा रहा है। पिछले 12 दिन से उत्तराखण्ड में पॉल्यूशन […]

You May Like