बडकोट चिकित्सालय से कोरोना जांच सेंटर स्थानांतरण करने की मांग

Pahado Ki Goonj

बड़कोट :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट से कोरोना टेस्टिंग सेंटर अन्य जगह स्थानांतरण की मांग को लेकर बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर अवगत कराया, नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा है कि 1 जुलाई से अभी तक विभिन्न राज्यों से इस सेंटर में कई प्रवासी जांच करा चुके हैं तथा जिनमें से एक प्रवासी पॉजिटिव भी निकला है यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य बाजार का भीड़भाड़ वाले क्षेत्र है जिसमें प्रतिदिन क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य पर एक परीक्षण के लिए आते हैं, जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण का भय उत्पन्न हो रहा है, इससे पूर्व व्यापार मंडल बड़कोट के द्वारा भी कोरोना टेस्ट सेंटर के स्थानांतरण को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, नगर पालिका अध्यक्ष का का कहना है लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की इस कोरोना जांच सेंटर को अन्य सरकारी भवनों में स्थानांतरण कर दिया जाए ।

Next Post

राज्यपाल से वैद्य शिखा ने भेंट कर ग्रामीण स्वरोजगार, महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण के विषय पर चर्चा की गई

राज्यपाल से वैद्य शिखा ने भेंट की। ग्रामीण स्वरोजगार, महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण के विषय पर चर्चा। राज्यपाल ने माॅडल विलेज स्थापित करने का सुझाव दिया।        राजभवन देहरादून, राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में वैद्य शिखा ने भेंट की। वैद्य शिखा और उनके सहयोगी […]

You May Like