देहरादून नगर निगम स्वास्थ्य विभाग समय रहते जागो

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड देहरादून राजारोड़  व्यसाहिक बाजार पर 6. 35 सायम को मोहले के लोग या होटल डेयरी वालों का सीवर का पानी सड़क पर छोड़ते हैं जिससे पैदल,स्कूटर सवार व्यक्ति का चल पाना मुश्किल है गन्द के साथ साथ गंदगी के छीटें कपड़ों को खराब करते हुए। आम आदमियों को ईलर्जी हो जाती है। नगरस्वास्थ्य विभाग शहर जनता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।रोज यह कार्य गन्दगी फैलाने का हो रहा है गाड़ी वाले तेज गाड़ी चला कर  गन्दगी के छीटें  कपड़ों मुह पर पड़ रहे हैं ।विमारी फैलाने  से रोका जाना चाहिये।

Next Post

गैरसैण राजधानी बनने से आवश्यक नीतिगत परिवर्तन आएगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे : हरिकृष्ण किमोठी

  गैरसैण राजधानी बनने से आवश्यक नीतिगत परिवर्तन आएगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। :   हरिकृष्ण किमोठी देहरादून 15.10.2018 (गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान स्थल) गैरसैण राजधानी निर्माणअभियान के तत्वावधान में हिन्दी भवन (परेड ग्राउंड, देहरादून) में जारी धरना स्थल पर आज 29वाँ दिवस पर प्रवेश कर गया। आज […]

You May Like