सतपाल महाराज की पत्नी को हुआ कोरोना

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत को कोरोना हो गया है। शनिवार को दून की एक प्राइवेट लैब में उनके सैंपल की जांच की गई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके म्युनिसिपल रोड स्थित आवास को क्वारंटाइन कर दिया गया है। राज्य में किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के कोरोना की चपेट में आने का यह पहला मामला है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमृता रावत का स्वास्थ्य 24 मई को खराब हुआ था।
स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनकी कोरोना जांच की गई लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अमृता का स्वास्थ्य शनिवार को ज्यादा खराब हुआ तो दून की एक प्राइवेट लैब से सैंपल की जांच कराई गई जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
महाराज ने बताया कि अमृता का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद से उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। उनके घर के सर्कुलर रोड स्थित हिस्से पर पहले ही होम क्वारंटाइन का नोटिस लगा दिया गया था।
अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद म्युनिसिपल रोड वाले हिस्से पर भी क्वारंटाइन का बोर्ड लगा दिया गया है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग विभाग और प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

Next Post

रेलवे स्टेशन पर कंफर्म टिकट वाले को ही प्रवेश, 01 जून से से चल रही हैं ट्रेनें

देहरादून। यदि आप एक जून से ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो टिकट कंफर्म होने के बाद ही स्टेशन पर पहुंचें। वेटिंग वाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रेन के आने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। यहां संबंधित जांच प्रक्रिया के बाद ट्रेन […]

You May Like