इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना संक्रमित बिजनौर यूपी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी 75 साल के बुजुर्ग के कूल्हे की हड्डी टूटने की वजह से राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग के कूल्हे का ऑपरेशन होना था। लेकिन ऑपरेशन से पहले जब अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट कराया तो बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण पाया गया। ऐसे में निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को दून अस्पताल रेफर कर दिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया था। विशेषज्ञों की टीम उनकी चैबीसों घंटे निगरानी कर रही थी। लेकिन मंगलवार को तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. खत्री के मुताबिक मृतक को कोरोना संक्रमित होने के साथ ही हृदयरोग और डायबिटीज जैसी बीमारियां थी। बता दें कि देहरादून जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की जान जा चुकी है। जो पूरे राज्य में किसी भी जिले में सबसे अधिक है।

Next Post

गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर महिला मंच का प्रदर्शन

देहरादून। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने की मांग को लेकर आज उत्तराखण्ड महिला मंच द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पे्रषित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से महिला मंच द्वारा कहा गया है कि राज्य की जनता बार बार यह स्पष्ठ करती रही है […]

You May Like