ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में एकदिवसीय मॉनसून सत्र के बीच कांग्रेस विधायक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा रवाना हुए, लेकिन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने विधानसभा से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। कांग्रेस के विधायकों को आज पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा से पहले ही रोक लिया। दरअसल कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर लेकर विधानसभा रवाना हुए. कांग्रेस विधायक कृषि बिल के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विधानसभा परिसर में जाने से पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस विधायक मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन और आदेश चैहान ट्रैक्टर में बैठकर विधानसभा पहुंचे। लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही विधायकों को रोक लिया। कांग्रेसी विधायकों ने इसका विरोध किया और धरना देते हुए पुलिस से बैरिकेडिंग खोलने की मांग की। काफी देर तक चली बातचीत के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग खोली तब जाकर विधायक ट्रैक्टर में विधानसभा के लिए रवाना हुए।

Next Post

फर्जी प्रमाणपत्र दिखाकर पाई नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा

देहरादून। बागपत निवासी युवक द्वारा फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र से रायपुर में स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स में नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रमाणपत्र की जांच कर थाना रायपुर में धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.सचिन […]

You May Like