चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव किया

Pahado Ki Goonj

चीनी मिल कर्मचारियो की मांगों को लेकर आज चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव किया

और अधिशासी निदेशक के द्वारा एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के माध्यम से दिया गया डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपाल शर्मा के नेतृत्व में चीनी मिल कर्मचारियो ने चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक को ज्ञापन दिया ज्ञापन में संघ ने मांग की की चीनी मिल कर्मचारियो को न तो समय से वेतन दिया जा रहा है और ओवरटाइम ,मेडिकल बिल,रिटेनिंग जो पिछले साल का रुका हुवा है कर्मचारियों के बढ़े हुवे वेतन का एरियर,अवकाश का नगदीकरण, आदि कई देय कर्मचारियो के रुके हुवे है उन्होंने कहा कि हम ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए कोई ठोस नीति बनानी चाहिए चीनी के कम दामों से भी मिल को भारी नुकसान हो रहा जिससे चीनी मिलों पर संकट छा गया है जबकि उत्तराखण्ड की 2 चीनी मिले पूर्ण रूप से बन्द हो चुकी है गोपाल शर्मा ने कहा कि चीनी मिलों को इस समय प्रत्येक बोरी पर1900 से लेकर 2400 रुपये तक कि हानि हो रही है इन्हें आर्थिक रूप से बचाने के लिए कोई ठोस नीति की आवश्कता है ज्ञापन में संघ ने उत्तराखण्ड सरकार से डोईवाला चीनी मिल के कर्मचारियों के रुके हुवे देयो के लिए 25 करोड़ स्र्पए की अघिक सहायता देने की मांग की ज्ञापन देने वालो में चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपालशर्मा, उपाध्यक्ष मदन मोहन बिजल्वाण, सचिव राकेश कोठारी,नरेन्द्र धीमान,कृष्ण पाल शर्मा, विजय शर्मा,कमल बहादुर,नरेंद्र धीमान,राम मिलन,आदि कई कर्मचारी मौजूद थे

Next Post

चीन के होटल म्प्लाइज गौरव पैन्यूली है ओर समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं ukpkg.com समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है उन्होंने भोजन करते वी के सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री की फोटोज पोस्ट की हैं

विदेश राज्य मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह चाईना भर्मण पर है उनके भोजन की व्यवस्था भारतिया पकवान वाले होटल में हुई । वहां हमारा नाती गौरव पैन्यूली चीन के होटल काइम्प्लाइज है ओर ukpkg.com समाचार पोर्टल का नियमित विदेशों में काम करने वाले पाठकों में है ।उन्होंने भोजन करते वी […]

You May Like