चीनी मिल मजदूरों की कोंग्रेस सरकार के समय मे दी गई सारी सुविधाएं भाजपा सरकार खत्म करती आ रही है

Pahado Ki Goonj

देहरादून सरकार द्वारा चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में कटौती को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियी ने डोईवाला चीनी मिल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर गन्ना सचिव प्रदीप रावत का पुतला फूंका

श्रमिक नेता विनोद शर्मा ने बताया कि पिछली कोंग्रेस सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में बढ़ोतरी की थी जो कि त्रिदलिये कमेटी के द्वारा वेतन में बढोतरी का लाभ मिला था। मगर वर्तमान सरकार ने अप्रेल 18 से उस बढे हुवे वेतन मान को एक तरफ से खारिज कर दिया चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा ही वेतन के साथ साथ ओर भी कई सुविधाये सरकार ने समाप्त कर दी है ।

कर्मचारियो को मिलने वाली मेडिकल सुविधा छुटियो का पैसा ,मृतक आश्रितो को मिलने वाली नोकरी,एरियर,मकान,बिजली की आदि कई सुविधा सरकार ने समाप्त कर दी है ।जिसका हम पुरजोर विरोध करते है। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मनोज नोटियाल ने कहा कि मजदूरो का वेतन काटना बहुत गलत है ।जबकि सरकार विधायको ओर मंत्रियों के वेतन बढ़ाये जा रही है कोंग्रेस सरकार के समय मे दी गई सारी सुविधाएं भाजपा सरकार खत्म करती आ रही है जबकि चीनी मिल कर्मचारियो को सुविधा के नाम पर कुछ नही मिलता वरिष्ठ नेता मोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेसा से ही मजदूर विरोधी रही है जिस प्रकार चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में कटौती के है या बहुत ही गलत है इस प्रकार के फैसले लेना हिटलर साहि को दरसाता है गोरव मल्होत्रा ओर विक्रम सिंह नेगी ने भी सरकार के इस निर्णय की घोर निंदा की उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस नही लेती हम चीनी मिल कर्मचारियो के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि कोंग्रेस ने दिया भाजपा छीन रही जो कि गलत है पुतला फूंकने वालो में विजय शर्मा,कृष्ण पाल शर्मा, अरविंद शर्मा, सुषमा चौधरी राकेश कोठारी,प्रभुं नाथ,नरेस कुमार, विजय बाली,विजय श्रीवास्तव, प्रताप रावत,राम मिलन,राजेश सैनी, सतनाम सिंह,रमेश कुमार,अवतार सिंह,भूपेंद्र सिंह,मदन मोहन बिल्जवांन,नीना सन्धु,आदि सेकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

जनपद चमोली पुलिस का कार्यक्रम ,चार धाम अब तक कुल यात्री 1948291आगए

जनपद चमोली पुलिस का कार्यक्रम धाम अब तक कुल यात्री 1948291आगए दि. 14/06/2018 श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 8216 कुल यात्री – 656120 श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री– 4644 कुल यात्री– 62575 चार धाम यात्रा अपडेट* *श्री बद्रीनाथ धाम* -656120 *श्री केदारनाथ धाम*-595832 *श्री गंगोत्री धाम* […]

You May Like