छठ पूजा पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हर देवी- देवता की पूजा के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है ।

Pahado Ki Goonj

 

12 नवंबर को खरना के बाद से ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. खरना के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष दिनभर के उपवास के बाद शाम को स्नान कर विधि-विधान के साथ रोटी और गुड़ की खीर को प्रसाद के रूप में बनाते हैं.

पढ़े

व्रतियां मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद तैयार करती हैं और जलावन के रूप में आम की लकड़ी का उपयोग करती हैं. इसके बाद भगवान भास्कर की पूजा की जाती है और प्रसाद के रूप में केला, गुड़ की खीर, रोटी और अन्य चीजें चढ़ाई जाती हैं. वहीं, पारन तक व्रतियां नमक, चीनी के साथ ही लहसून और प्याज भी नहीं खाती हैं.

 

छठ पूजा की तिथियां-

नहाय-खाय – 11 नवम्बर 2018

खरना – 12 नवम्बर 2018

सूर्यास्त अर्घ्य – 13 नवंबर 2018

सूर्योदय अर्घ्य – 14 नवम्बर 2018

 

बेहद खास है छठ पूजा

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हर देवी- देवता की पूजा के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है. लेकिन छठ में सूर्य का षष्ठी के दिन पूजन अनोखी बात है. सूर्यषष्‍ठी व्रत में ब्रह्म और शक्‍त‍ि दोनों की एक साथ पूजा की जाती है. इसलिए छठ व्रत करने वालों को दोनों की पूजा का फल मिलता है, यही बात इस छठ पूजा को सबसे खास बनाती है।

जानने केलिये आगली पोस्ट पढ़ें।

यूट्यूब चैनल pahadon ki goonj देखें।

 आप समाचार पोर्टल को सहयोग ,दान करना चाहेंगे।

pahadon ki goonj

bank of india  हरिद्वार रोड़ देहरादून- 248001
A /c 705330110000013
IFSC – कोड -BDIK0007053

जय बद्रीविशाल 

Next Post

नहाय खाय खरना मनाए छठ व्रत आरम्भ करें

जाने  12 नवंबर को खरना के बाद से ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. खरना के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष दिनभर के उपवास के बाद शाम को स्नान कर विधि-विधान के साथ रोटी और गुड़ की खीर को प्रसाद के रूप में […]

You May Like