चौथा दिन उत्पीड़न के खिलाफ, शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन

Pahado Ki Goonj

महिला कर्मी के उत्पीड़न के खिलाफ, शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन का आज चौथा दिन।शीला रावत ने कहा कि कि निदेशक ने मेरा अपमान किया है और मेरा आर्थिक स्रोतः भी ख़त्म कर दिया है। निदेशक ने लागातार मेरा मानसिक शोषण कर रखा है। वो अभी तक भी अपना तानाशाही व्यवहार अपनाये हुए हैं। जब तक मुझे ससम्मान मेरी जॉब नहीं मिल जाती, तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

इस हेतु आप सभी मित्रों, सभी समाजिक संगठनो, पत्रकार बन्धुओं से सहयोग की अपील करती हूँ।
आज धरने में सहयोग को योधराज त्यागी जी (उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी), प्रिया सिलशवाल जी, सी पी शर्मा, जी सुरेश नेगी जी, युद्धवीर पवार जी, रजनी जी राजेन्द्र सिंह नेगी जी सहित अन्य पहुंचे।

कल दिनांक 19 अप्रैल 2018 को 5वें दिन भी शांति पूर्वक रूप से धरना जारी रहेगा।
स्थान: अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, निकट अनुराग चौक (बसन्त विहार), देहरादून।

सम्पर्क सूत्र: 7017671075

Next Post

मैती संस्था द्धारा सम्मानित कर सभी परिवारो का आभार प्रकट करती है

टिहरी निवासी राजेन्द्रसेमवाल  फ़ौज से रिटायर है लोगो को बहुत उम्मीद थी की कुछ पीने का प्रबंध होगा पर सेमवाल जी बता रहे थे उनको कई लोगो का विरोध झेलना पडा पर मैती संस्था से उनको प्ररेणा मिली और उन्होने सबको समझाया हम सेमवाल परिवार का आभार प्रकट करते है […]

You May Like