रायपुर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव-अल्ट्रासाउंड ठप

Pahado Ki Goonj

देहरादून। रायपुर सीएचसी से एनेस्थेटिक्स डा. केएस चैहान का 28 नवंबर को मसूरी अस्पताल में तबादला हो गया है। उनकी जगह कोई अन्य डाक्टर नहीं आने की वजह से यहां सिजेरियन प्रसव और अल्ट्रासाउंड ठप हो गए हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने उनका तबादला रद करने या कोई नया डाक्टर भेजने की मांग उठाई है।
सीएचसी प्रभारी डा. आनंद शुक्ला के मुताबिक डा. चैहान एनेस्थेटिक्स होने के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड भी करते थे। उन्होंने अल्ट्रासाउंड का विशेष प्रशिक्षण लिया था। यहां पर रोजाना 25-30 अल्ट्रासाउंड वह करते थे। इसके अलावा हफ्ते में 10-12 सिजेरियन डिलीवरी भी हो जाती थी, लेकिन उनके जाने की वजह से यहां व्यवस्था चरमरा गई है। अब मरीजों को दून या गांधी अस्पताल रेफर करना पड़ रहा है। अशोक वर्धन, विपिन शुक्ला, उमा देवी, मनीष काला, पंकज कुमार, अशोक ध्यानी, पंकज चंद आदि का कहना है कि रोजाना मरीजों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड के कमरे पर ताला पड़ा है। गर्भवतियों को दून या गांधी शताब्दी अस्पताल जाना पड़ता है, जिससे दिक्कत होती है।

Next Post

मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज को मिला एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन अवॉर्ड 2019

मसूरी। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हाल ही में हाउस ऑफ कॉमंस ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन यूके में सेंट जॉर्ज कॉलेज को खेल, सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन […]

You May Like