बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित चला रहे हैं हस्ताक्षर अभियान

Pahado Ki Goonj

खेल शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेशभर में बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित चला रहे हैं हस्ताक्षर अभियन।  व्यूरो बड़कोट: प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड एवं एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बड़कोट नगर में रैली निकाली तथा विद्यालयों में बीपीएड व एमपीएड शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की। साथ ही इस दौरान इन प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस आंदोलन में सभी का सहयोग मांगा।
बीपीएड एवं एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर इन दिनों प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत बेरोजगारों का दल रविवार को यमुनाघाटी के बड़कोट में पहुंचा और सोमवार को नगर के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार सिद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा है कि बीपीएड एवं एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से विद्यालयों में बीपीएड शिक्षकों की भर्ती की मांग कर रहे हैं। लेकिन बेरोजगारों की मांग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा है कि कक्षा एक से लेकर कक्षा 10 तक सभी विद्यालयों में खेल शिक्षकों की भर्ती किया जाना है। लेकिन शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभी तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू तक नहीं की जा सकी है। जिससे प्रदेश के बीपीएड एवं एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी आक्रोश है। नियुक्ति की मांग के लिए प्रशिक्षित बेरोजगार पूरे प्रदेश में जगह जगह रैली निकालकर हस्ताक्षर अभियान चला कर अपनी मांग को प्रदेश सरकार तक पहुंचाएंगे। यमुनाघाटी में भी प्रशिक्षित बेरोजगारों द्वारा वृहद स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान के इस कार्यक्रम में सिद्धि प्रसाद भट्ट, बृजमोहन सिंह, मनोज नेगी, अनिल शाह, अरविंद जयाड़ा, एलम सिंह, महादेव बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Next Post

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को शत शत नमन

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयन्ती पर शत शत नमन देहरादून:देश की स्वतंत्रता के महान नायक,सत्य और अहिंसा के पुजारी,साबरमती के सन्त के नाम से मशहूर,राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती (2अक्टूबर1869) पर पूज्य बापू जी एंव स्वतंन्त्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री,स्वतन्त्रता संग्राम के […]

You May Like