भाजपा के जनपद प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने केन्द्र के 4 साल पुरे होने एंव लेखा जोखा रखने  पर आयोजित लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम मेें बतौर मुख्य अतिथि कही

Pahado Ki Goonj

भाजपा के जनपद प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति

प्रसाद गैरोला ने केन्द्र के 4 साल पुरे होने एंव लेखा जोखा रखने  पर आयोजित लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम मेें बतौर मुख्य अतिथि कही । उन्होने कहा कि केन्द्र की जन धन योजना से लेकर आयुष गाथा योजना तक का सफर आम व्यक्ति तक लाभा पहुंचाने की योजनायें रही है । मेरा देश बीमारियों से दूर रहे उसके लिए योग की बात करने वाले प्रधानमन्त्री  

मोदी ने पुरी दुनिया को योग से जोड़ दिया है।  गैरोला ने कहा कि विकास आन्दोलन के रूप में केन्द्र सरकार से आरम्भ किया हुआ है जो अविरल जारी रहेगा।

  सरकारी विभागेां में कृषि विभाग, उघान विभाग , ग्राम्य विकास , समाज कल्याण विभाग , एसबीआई , पीएनबी, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग , बाल विकास , पशुपालन विभाग , नगर पालिका परिषद का स्वच्छता विभाग, वन विभाग सहित दर्जनों विभागों ने आम लोगों को जानकारी दी। इतना ही नही रंवाई घाटी फार्म मशीनरी के सोबेन्द्र सिंह रावत को 3 लाख का चैक और ब्रास कटर मशीन दी गयी ,ग्राम नन्दगांव की श्रीमती मधु विष्ट पावर बीटर यानी हल दिया गया और कफनोल के कास्तकार चन्द्रशेखर को लाभान्स  चैक वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी ज्योति गैरोला, विधायक केदार सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष जशेादा राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, जेष्ट उप प्रमुख प्रकाश असवाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख सुलोचना गौड़, महामन्त्री सन्दीप राणा, उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पाण्डेय , जगमोहन चन्द , सोनू मीर , दशरथ सिंह , अमित रावत , सोबत सिंह , श्रीमती अनुपमा रावत, जयेन्द्र सिंह रावत , कृष्णा राणा, कमला जुड़ियाल , मनमोहन रावत, यशवन्त सिंह , शान्ती बेलवाल, परशुराम जगुड़ी , राजाराम जगुड़ी , पूनम रमोला , लक्ष्मण सिंह , डा.बडोनी , सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन  महामन्त्री सन्दीप राणा और शान्ती बेलवाल ने किया। 

Next Post

उत्तराखंड गढ़वाल रियासत की दूसरी राजधानी के नाम से प्रचलित राजा के दीवान के निवास स्थान लिखवार गावँ के प्रसिद्ध स्व संग्राम सेनानी श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली की स्मृति में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ होगया है

टेहरी:उत्तराखंड गढ़वाल रियासत की दूसरी राजधानी के नाम से प्रचलित राजा के दीवान के निवास स्थान लिखवार गावँ के प्रसिद्ध स्व संग्राम सेनानी श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली की स्मृति में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ होगया है व्यास पीठ पर डॉ दुर्गेश महराज के श्री मुख से […]

You May Like