बड़कोट :- हिमालय चिल्ड्रेंस की तनुजा राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग ।

Pahado Ki Goonj

हिमालय  चिल्ड्रेन्स की तनुजा खो खो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर करेगी प्रतिभाग ।

 

बड़कोट।      (मदनपैन्यूली)                                         65वें राष्ट्रीय अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता सतारा महाराष्ट्र में उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में स्थित हिमालय  चिल्ड्रन्स एकेडमी की कु. तनुजा रौंटा उत्तराखंड की ओर से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग  करेगी। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 2 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।

अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित पत्र में इसकी जानकारी दी गई। जिसमे बताया गया है कि इस बार 65वीं राष्ट्रीय अंडर-14 बालक/बालिका खो-खो प्रतियोगिता 2 फरवरी 2020 से 5 फरवरी 2020 तक सतारा महाराष्ट्र में  आयोजित की गई है राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा से प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें उत्तराखंड से प्रारंभिक शिक्षा के प्रतिभागी उत्तरकाशी जिले की कुमारी तनुजा हिमालय चिल्ड्रन एकेडमी बड़कोट तथा नैनीताल जिले से करन बार्गली राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनकिया प्रतिभाग करेंगे। इन प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर संपन्न हुई खो-खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया था जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए इनका चयन किया गया। 

बड़कोट हिमालय चिल्ड्रंस एकेडमी के प्रधानाचार्य चंद्र गोपाल का कहना है कि उनके विद्यालय से खो-खो प्रतियोताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन किया है तथा इस बार राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की ओर से दूसरी बार प्रतिनिधित्व किया जाएगा। इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की ओर से खो-खो में प्रतिभाग किया गया था। विद्यालय के प्रबंधक  राजेंद्र सिंह राणा ने राष्ट्रीय स्तर के लिए खो खो में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तनुजा रौंटा को अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

Next Post

सीएएः मुख्यमंत्री रावत के बयान के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से सीएए को लेकर अशांति फैलाने के लिए राज्य में जामिया यूनिवर्सिटी और कश्मीर के असामाजिक तत्व घुसने के बयान के बाद प्रदेशभर में पुलिस और खुफिया विभाग ने चैकसी बढ़ा दी है। सीएए के विरोध में हल्द्वानी के धरने जैसी पुनर्रावृत्ति न […]

You May Like