बड़कोट :- फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदार के इलाज के नाम पर ठगे 25 हजार रुपए ।

Pahado Ki Goonj

 फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदार के इलाज के नाम पर ठगे 25हजार      ।                            बड़कोट- :-       मदनपैन्यूली                          साइबर क्राइम का असर उत्तरकाशी के बड़कोट में देखने को मिला रहा है । बड़कोट निवासी एक युवक की फेस बुक आई डी हैक कर उसके दोस्तों से रिस्तेदार के इलाज  के नाम पर 25 हजार रुपये गूगल पे  से ट्रांसफर करा लिए गए। पीड़ित ने जब दोस्त के नम्बर पर काल कर के बीमार का हाल जानना चाहा तब उसे ठगी का पता चला। युवक की शिकायत पर बड़कोट  पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर  एस ओ जी को त्वरित कार्यवाही करने को कहा है 

बड़कोट निवासी राजेन्द्र कुमार फेस बुक पर चार हजार से अधिक दोस्त बना चुके थे  उनका कहना है किसी ने उनकी आईडी हैक कर ली। हैकर ने उनके फेसबुक फ्रेंड्स से चैट की। इस दौरान अलग-अलग दोस्तों को जरूरत की बात कह गूगल पे  से 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। ठग ने किसी से 5 हजार तो किसी से 10 -10 हजार रुपये लिए। इसका खुलासा तब हुआ जब पैसे ट्रांसफर करने वालो ने राजेन्द्र को फोन करके ये जानना चाहा की जिसके लिए पैसा मांगा है उसका स्वास्थ्य अब कैसा है  इस पर राजेन्द्र नौटियाल  का माथा ठनका। उन्होंने दोस्तों से बात की तो पता चला कि, दो अलग-अलग गूगल पे  नंबरों पर 10 हजार रुपये बड़कोट से महात्मा प्रसाद ने तो 10 हजार रुपये पौड़ी से संदीप नौटियाल ने ट्रांसफर करा लिए साथ ही 5 हजार रुपये विपिन नौटियाल ने मदद के लिए भेज दिए । इसके बाद पीड़ित महात्मा प्रसाद ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामला से अवगत कराया ।वंही सीओ बड़कोट अनुज आर्य  ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बड़कोट को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।

Next Post

चमोली में भूकंप के झटकों से लोगों घरों से बाहर आये

देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में दस किलोमीटर भूमि के अंदर था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी […]

You May Like