अर्धकुंभ गंगा में अर्पित होगा मां यमुना व कमल गंगा का जल

Pahado Ki Goonj

नौगांव,पुरोला उत्तरकाशी — आगामी 12 जनवरी को प्रयागराज अर्धकुंभ के दौरान यमुना व कमल गंगा का जल मां गंगा में समर्पित .करनें को लेकर बुधवार को संस्कार.भारती के तत्वावधान में संचालित गंगा कलश मनोहर पाती कार्यक्रम के तहत पुरोला कमल नदी व नौंगाव में यमुना नदी में विशेष पूजा अर्चना कर जल भरा गया।। इस मौके पर यमुना घाटी में गंगा कलश मनोहर पाती कार्यक्रम के तहत सुनाली,छाडा समेत राइका मोलटाडी में रंगोली व गंगा मां की पवित्राता व स्वच्छता को लेकर छात्रों में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रांतीय संगठन मंत्री रोशन अग्रवाल ने बताया की इस समय संस्कार भारती पूरे देश की नदियों का पवित्र जल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में मां गंगा में अर्पित किया जाएगा। उसी को लेकर संस्कार भारती से जुड़े सभी सामाजिक संगठन के सदस्यों ने यमुना घाटी के नौगांव,पुरोला का भ्रमण कर यमुना,कमल नदी जल को उन्हें सौंपा गया ताकि देश की नदीयों के मां स्वरूप की विशेषता व नदीयो के महत्व को बनाये रखने समेत आने वाले समय में पैदा होने वाले जल संकट की पीडा से.आम जन को जोडा जा सके। संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री चन्दभूषण विज्लवाण ने बताया की संस्कार.भारती का प्रमुख कार्य अपनी संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहर बचाने का है देश की सभी नदीयों का जल प्रयागराज ले जाया जायेगा जहां यहा कुभं में 70 देशों के लोग समलित हो रहे हैं। संस्कार भारती कार्यक्रम के तहत मां यमुना धाम यमुनाघाटी नौंगाव व.पुरोला से सबसे पहले यमुना व कमल गंगा की पूजा अर्चना कर जल कलश भरकर संगठन को सौंपा गया साथ ही क्षेत्र की सभी सहायक नदियों को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छाडा,सुनाली व राइका मोलटाडी के छात्रों ने चित्रकला व रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमें जूहाई स्कूल सुनाली की् खुशी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज मोल्टाड़ी की प्रिती दूसरे तथा प्राथमिक विद्यालय छाड़ा के सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों की ओर से स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रांतीय मंत्री चन्दभूषण विज्लवाण,डा0राधेश्याम विज्लवाण,उपेंद्र असवाल, जगदीप रावत, लोकोश बडोनी,बलदेव भंडारी,जयवीर कैतुरा, गजेंद्र चौहान, गुरू प्रसाद बिज्लबाण,अनित राणा, वृजमोहन सिंह, गिरधारी वडोनी, दिनेश रावत,नरेंद्र नेगी,खजान सिंह, कौशल्या विज्लवाण,रेखा जोशी नौटीयाल समेत कई लोग मौजूद थे ।

Next Post

बस अड्डे मे बस का ब्रेक फैल,एक महिला की मौत,दो महिलाएं घायल

बस अड्डे मे बस का ब्रेक फैल,एक महिला की मौत,दो महिलाएं घायल उत्तरकाशी / उत्तरकाशी बस स्टेशन मे अपराह्न मे करीब ढाई बजे दर्दनाक हादसे मे एक महिला की मौत व दो महिलाये घायल हो गई। दोनों घायल महिलाओं का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है और वे फिलहाल […]