आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। अल्मोड़ा के भनोली तहसील के अंतर्गत ध्याड़ी क्षेत्र के मेलगांव निवासी दिनेश सिंह(25) के शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। सेना के सूत्रों की मानें तो शहीद जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को उत्तराखंड लाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, जवान दिनेश सिंह शनिवार को पाकिस्तान के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। शहीद दिनेश सिंह दो बहनों के बीच एकलौते भाई थे। 25 साल के दिनेश अविवाहित थे। उनकी दोनो बहनों की शादी हो चुकी है। एक बहन की कुछ समय पहले ही मौत हुई है। शहीद दिनेश के पिता गोधन सिंह गैड़ा भी भारतीय सेना में सेवा देकर अब सेवानिवृत्त हो गए हैं।
जवान की शहादत पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, पूर्व बीडीसी सदस्य मदन सिंह भैसोड़ा, भाजपा नेता सुभाष पांडे समेत कई लोगों ने शोक वक्त किया।
बता दें कि शुक्रवार देर रात को बारामुला के उड़ी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की अग्रिम चैकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की।

Next Post

केंद्र,राज्य सरकार अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन तोमर की मांगें पूरी करनी चाहिए

चौधरी संजीव तोमर के द्वारा किसानों के लिए किए गए आंदोलन एवं कोरेना -19वायरस में लोगों की सेवा को देखते हुए।संजीव तोमर को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए ताकि लोकतंत्र में सजगता से कार्य करने वाले समाज सेवकों के उत्साह बढ़ता रहे-जीतमणि पैन्यूली सम्पादक मुजफ्फरनगर,केंद्र,राज्य सरकार अध्यक्ष भारतीय किसान […]

You May Like