दून के रायपुर में मिला एक और कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 70

Pahado Ki Goonj

देहरादून। रायपुर में एक 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला दिल्ली से अपना इलाज करवा कर घर लौटी थी। बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड लौट रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार के प्रयासों से अब तक 45 हजार प्रवासी उत्तराखंड लाए गए हैं। लेकिन इनमें से होम क्वारंटीन होने वाले लोगों की संख्या कम है।अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आ रहे लोगों को होम और संस्थागत क्वारंटीन कर रहे हैं।
प्रदेश की एक मात्र निजी पैथोलॉजी लैब में अभी तक एक भी सैंपल में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक 10471 सैंपलों की जांच की गई। इसमें निजी पैथोलॉजी लैब में 731 सैंपल जांचे गए। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने कहा कि पंजीकृत प्राइवेट डॉक्टर अपने पर्चे में जांच की सलाह दे सकता है। निजी लैब में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों की सलाह पर ही कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है।

Next Post

आर्थिक पैकेजः रियल इस्टेट को भी राहत, निर्माण के काम के लिए छह महीने का एक्सटेंशन 

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के एलान के साथ ही आज वित्त मंत्रालय ने कई अहम घोषणाएं कीं। इनमें रियल एस्टेट के लिए भी राहत के उपाय घोषित किए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निर्माण के […]

You May Like