अनिश्चित कालीन धरना 27वें दिन पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहा आगे भी 28 वें दिन रहेगा

Pahado Ki Goonj

13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, आज 27वें दिन (दिनांक 15मई 2018) भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से जारी रहा,आगे 28वें दिन भी रहेगा ।

27वें दिन धरने में समर्थन को कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, योधराज त्यागी,नन्दन सिंह रावत जी,सी पी शार्म जी ,न्ज्ञानेन्द्र कुमार जी ,पवन जी, आर्य जी, जय कृतकन्डवाल जी मौजूद रहे।

शीला रावत की प्रमुख मांगे-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन ।शीला रावत
 सूत्र: 7017671075

Next Post

आज से कर्नाटक में सरकार बनाने की कसरत तेज होगई

आज से कर्नाटक में सरकार बनाने की कसरत तेज होगई बीजेपी 8 पे अटक गई उत्तराखंड में तो धन बल के लिए विजय बर्गी चुनाव से पहले डेरा उत्तराखंड में जमा दिया था अब कार्टूनिस्ट ने कार्टून बना कर देश को समझाने का प्रयास किया है कि रामदेव बाबा की […]