सीएम से मुलाकात के बाद डाॅक्टरों ने लिया आन्दोलन वापस लेने का फैसला

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना काल में डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को वापस लेने का फैसला ले लिया है। डॉक्टर पिछले कई दिनों से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे. उन्होंने इस्तीफा देने तक की चेतावनी सरकार को दी थी।
डॉक्टरों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार उनकी बात मान ली है। आपको बता दें कि आज डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बातचीत की थी जिसके बाद इन सभी मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को वापस ले लिया है। पिछले कई दिनों से डॉक्टर्स विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। इसके बाद आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद सहमति बनी और आखिरकार डॉक्टर्स ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।

Next Post

विधायकों और नौकरशाही के बीच खींचतान चलना आम बातः दिलीप रावत

देहरादून। भाजपा विधायकों की नाराजगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर राज्य सरकार पहले ही सभी नौकरशाहों को विधायिका का सम्मान करने की बात कह चुकी है तो वहीं, अब विधायक नौकरशाही के रवैया को लेकर पिछले कुछ दिनों से लामबंद नजर आ रहे […]

You May Like