अब सुरक्षा नहीं समूह-ग का पेपर व्हाट्सऐप पर आउट

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित समूह-ग का पेपर व्हाट्सऐप पर आउट
हो गया। डीएम की जांच में 50 फीसद से अधिक प्रश्न उत्तर सही पाए गए। डीएम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इस पर उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के हरि सिंह ने परीक्षा को रद्द कर दिया।
आज उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से समूह- ग के ग्रुप 66 की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान डीएम दीपक रावत के व्हाट्सऐप पर पेपर लीक होने की सूचना आई। उसमें प्रश्नों के हल दिए हुए थे। इस पर डीएम गुरु तेग बहादुर स्कूल पहुंचे और प्रश्नपत्र का मिला किया। इसमें 50 फीसद से अधिक प्रश्न पेपर सेट में मिल गए। डीएम दीपक रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिसपर परिषद के सचिव ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है।

Next Post

अब 27नवम्बर तक पटकते रहो अपने सर जेल कोई नहीं जयेगा

उत्तराखंड देवभूमि अब सुरक्षा की दृष्टि से कुछ लोग दैत्य भूमि बनाने जारहे ।समूह ग के परीक्षा का पेपर वत्सप पर वयरल होगया ।हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने संज्ञान लेकर शासन को अबगत करा या ।परीक्षा स्थगित होगई अब जिनको इस परीक्षा से एतराज है वह अपना विरोध 27 […]