आज के दिन कोडक फोटो फिल्म का पेटेंट मिला

Pahado Ki Goonj

आज के दिन कोडक फोटो फिल्म का पेटेंट मिला
 वर्ष 1884 मे अमेरिका के जार्ज ईष्टमैन कोडक फोटोग्राफी फ़िल्म आविष्कारक
को आजके ही दिन फ़िल्म बनाने का पेटेन्ट मिला था।इस खोज के बाद में कैमरे से फ़ोटो खीचना सम्भव हुआ ।इन्होंने कोडक कम्पनी की स्थापना की गई ।फ़ोटो से सभी के लिये स्मृति संजोए रखने का मौका मिलता है। साथ ही भाषा के अन्विज्ञता में भी लोगों को सभी घटनाओं की जानकारी देखने मात्रा से मिल जाति है।

Next Post

श्री गोलू देवता की कहानी

श्री गोलू देवता की कहानी गोलू देवता की जन्म भूमि ग्वालियूर कोट चम्पावत थी। इस ग्वालियूर कोट में चंद वंशी राई खानदान का राज्य था जिनमें हालराई, झालराई, तिलराई, गोरराई और कालराई आदि प्रमुख राजा हुए. ग्वल्ल ज्यू के पिता का नाम हलराई (हल्ल राय) तथा दादा का नाम झालराई […]

You May Like