मसूरी में पहाड़ी से गिरा पत्थर एक महिला की मौत,एक गंभीर

Pahado Ki Goonj

देहरादून। टिहरी बाईपास रोड पर शनिवार को जबरखेत के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुरुष व एक महिला है। मृत और घायल महिला सगी बहनें हैं, साथ ही दो बच्चों को भी हल्की चोटें आई है।. हादसा शनिवार देर शाम तब हुआ महिला जब महिला और बहन स्कूटी से देहरादून आ रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. जिसकी चपेट में दोनों आ गए। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का उपचार दून स्थित हायर सेंटर में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी पर सवार दो बहनें पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आ गईं। जिसमें उषा ठाकरी पत्नी कन्हैया ठाकरी (37) निवासी डिफेंस कॉलोनी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मोनिका थापा पत्नी विजय थापा (32) निवासी कौलागढ़ देहरादून गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी मौके पर मौत हो गई। दोनों महिलाओं को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने 1 को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की गंभीर हालत देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि दूसरी स्कूटी पर विजय व अभियांशु पुत्र कन्हैया ठाकरी (11) और मीनल पुत्री विजय थापा ( 9) सवार थे, पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विद्या भूषण नेगी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी महिला को निकालकर 108 की मदद से मसूरी लंढोर सामुदायिक सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि देर शाम मसूरी-टिहरी बाईपास जब्बर खेत के पास एक स्कूटी पर सवार दो बहनें पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आ गई जिसमें उषा ठाकरी पत्नी कन्हैया ठाकरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि मोनिका थापा गहरी खाई में जा गिरी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरी स्कूटी में विजय थापा व अभियांशु और मीनल दूसरी स्कूटी पर सवार थे। जोकि पत्थर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सभी लोग देहरादून से मसूरी धनोल्टी घूमने आए हुए थे और देर शाम को धनोल्टी से वापस देहरादून लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Next Post

वीकएंड पर हर तरफ बर्फ देख सैलानी उल्लासित नजर आये

नैनीताल। रविवार को नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में सुबह धूप निकलने के साथ ही बर्फ से ढकी सफेद पहाडियों को देख नैनीताल पहुंचे सैलानी उल्लासित नजर आये। इसके बाद आसमान में बादल छाने से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई। बीते दिनों नैनीताल व उसके आसपास के क्षेत्रों में […]

You May Like