कोरोना वायरस से कुल 28 लोग अब तक पीड़ित पाए गए  केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन

Pahado Ki Goonj

नई दिल्‍ली, । कोरोना वायरस के भारत में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, ऐसे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ-साथ सभी राज्‍य सर्तक हो गए हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। इस बैठक में दिल्‍ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सतेंद्र जैन भी शामिल हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि दिल्ली के केस में हमें पता चला कि पीड़ित कम से कम 66 लोगों के संपर्क में आए थे। उनके आगरा में परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इटली से आए टूरिस्ट ग्रुप के 16 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं, इनमें एक भारतीय को भी कोरोना पीड़ित पाया गया है। इन सभी को आईटीबीपी के कैंप में शिफ्ट किया गया है।

Next Post

इस  होली को बनायें और भी खास गुलाब की फिरनी के साथ

गुलाब की फिरनी सामग्री एक चौथाई कप बासमती चावल चार कप  वॉलनट मिल्‍क  एक चौथाई कप शक्‍कर तीन टेबलस्‍पून गुलाब जल सजावट के लिये गुलाब की कुछ पंखुडि़यां कैलिफॉर्निया वॉलनट (आधे किये हुए) कैसे बनायें :  चावल को आधे घंटे तक पानी में भिगों कर रखें। पानी निथार लें और दानेदार पेस्‍ट बनाने तक ग्राइंडर में पीस […]

You May Like