उत्तराखंड उत्तरकाशी बड़कोट जहॉ एक ओर आज यमुना घाटी के कई गांव में स्थानीय मेलों के चहल पहल है वही यमुना वैली टैक्सी यूनियन की हड़ताल से आमजन को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

Pahado Ki Goonj

 

उत्तराखंड उत्तरकाशी बड़कोट जहॉ एक ओर आज यमुना घाटी के कई गांव में स्थानीय मेलों के चहल पहल है वही यमुना वैली टैक्सी यूनियन की हड़ताल से आमजन को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

टैक्सी यूनियन ने प्राइवेट ट्रैवल्स बंद करने की मांग को लेकर 1 दिन का चक्का कर रखा है जिससे व्यापार भी प्रभावित हुआ हैं बाजार मे छाया हुआ है सन्नाटा… वहीं दूसरी ओर टैक्सी मालिकों ने बाजार में धरना प्रदर्शन कर मांग की बड़कोट से देहरादून टूर ट्रेवल्स के नाम से चलने वाली टैक्सी यूनियन के माध्यम से चलनी चाहिए। अगर टूर  ट्रैवल्स चलाना हो तो ट्रैवल्स मालिक को कम से कम 10 गाड़ी अपनी अलग-अलग सुविधायुक्त होनी चाहिए! तथा टूर एंड ट्रेवल्स की गाड़ियां टैक्सी यूनियन से मिलकर चलनी चाहिए इस मौके पर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दीवान सिंह हरेंद्र जयाडा प्रमोद ़महावीर ,खुशीराम ,सहित अनेक टैक्सी ड्राइवर एवं मालिक मौजूद थे ।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज-    बड़कोट भारी बारिश के कारण खरादी-नगांणगांव-कुर्षिल मोटरमार्ग बंद,रवाड़ा में रोड का एक हिस्सा पूरा बहा

ब्रेकिंग न्यूज-    बड़कोट भारी बारिश के कारण खरादी-नगांणगांव-कुर्षिल मोटरमार्ग बंद।रवाड़ा में रोड का एक हिस्सा पूरा बहा। Post Views: 501