चारधाम यात्रा में श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री1362,प्रकृति के उत्सव हरेला की अनेकानेक शुभकामनाएँ

Pahado Ki Goonj

चारधाम यात्रा में श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री1362,प्रकृति के उत्सव हरेला की  अनेकानेक शुभकामनाएँ

हरेला पर्व धरती एवं आसमान के मिलन का पर्व है

[“जी रये, जागि रये, तिष्टिये, पनपिये,
दुब जस हरी जड़ हो, ब्यर जस फइये,।
हिमाल में ह्यूं छन तक,
गंग ज्यू में पांणि छन तक,
यो दिन और यो मास भेटनैं रये,
अगासाक चार उकाव, धरती चार चकाव है जये,
स्याव कस बुद्धि हो, स्यू जस पराण हो।”

अर्थ :- तुम जीवन पथ पर विजयी बनो, जागृत बने रहो, समृद्ध बनो, तरक्की करो, दूब घास की तरह तुम्हारी जड़ सदा हरी रहे, बेर के पेड़ की तरह तुम्हारा परिवार फूले और फले। जब तक कि हिमालय में बर्फ है, गंगा में पानी है, तब तक ये शुभ दिन, मास तुम्हारे जीवन में आते रहें। आकाश की तरह ऊंचे हो जाओ, धरती की तरह चौड़े बन जाओ, सियार की सी तुम्हारी बुद्धि होवे, शेर की तरह तुम में प्राणशक्ति हो।
..

{ प्रकृति के उत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ…}
हरेला शुभ हो,
?????☘?
[ हरेला
‘धरती माता तुमारो ध्यान जागे
धर्मस्वरूपी आकाश तुमरो ध्यान जागे
पचनाम देवता,उदयनकारी कांठा
भूमि का भुम्याल बाबा केदार
शिखर को मुरैन,नामलु बद्रीनाथ
गंगा गंगोतरी ,जमुना जमुनोत्री
पूरब कलिका।पच्छिम मलिका
उत्तर हेंउला ,दक्षिण पुण्यगिरि

तुमरो ध्यान जगे !ध्यान जागे !

श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 1362
कुल यात्री – 785493

श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री— 473
कुल यात्री– 112438
[*चारधाम यात्रा अपडेट दिनांक* – 16-07-18
———————————————-
*श्री बद्रीनाथ धाम* – 785493
*श्री केदारनाथ धाम*- 630569
*श्री गंगोत्री धाम* – 362574
*श्री यमुनोत्री धाम* – 331062
*श्री हेमकुण्ड साहिब*-112438

Next Post

हरेला के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सहित पुलिस कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

*हरेला के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सहित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा  वृक्षारोपण किया गया आज  हरेला पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में सम्पूर्ण पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-2 कार्य क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट, क्षेत्राधिकारी चमोली/कर्णप्रयाग तथा पुलिस अधि0/कर्म0 […]

You May Like