राज्य में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में ओवरलोडिंग एक प्रमुख कारण है

Pahado Ki Goonj

राज्य में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में ओवरलोडिंग एक प्रमुख कारण है

। राज्य का उत्तरकाशी जनपद पूर्णतः पर्वतीय जनपद है जिसमे वाहन में ओवरलोड / क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर यात्रा कराया जाना दुर्घटना को

आमंत्रण देना है। तथा ओवरलोड/क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ले जाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। जो मोटर वाहन अधिनियम की धारा का भी

उल्लंघन है। दिनाँक 01/07/2018 को पौड़ी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोट मार्ग पर घटित घातक सड़क दुर्घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसमे भारी जान माल की क्षति हुई थी।जिसमे ओवरलोड भी दुर्घटना का एक प्रमुख कारण था।
अतः उत्तरकाशी के सभी सम्मनित जनवासियों से उत्तरकाशी पुलिस का सादर निवेदन है कि जब भी आप किसी वाहन में यात्रा करें तो यदि वाहन चालक वाहन में ओवरलोड/क्षमता से अधिक सवारी बैठाता है तो आप उसका पूर्ण रूप से विरोध करें और उनको ऐसा करने से रोकें,यदि वह फिर भी ऐसा करता है तो इसकी सूचना वाहन के नम्बर सहित तत्काल नज़दीकी पुलिस थाने को या पुलिस कंट्रोल रूम उत्तरकाशी को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

*नंबर निम्नवत है-*
थाना हर्षिल-9412307167
कोतवाली मनेरी-9411112863
थाना कोतवाली-9411112862
थाना धरासू-9411112864
थाना बड़कोट-9411112865
थाना पुरोला-9411112866
थाना मोरी-9412077402
कंट्रोल रूम उत्तरकाशी-9411112976

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी*

Next Post

भारत के इतिहास में पहली बार कर्नाटक में शिवकाशी नदी में पानी कम होने पर दिखे लाखों शिवलिंग ।

भारत के इतिहास में पहली बार कर्नाटक में शिवकाशी नदी में पानी कम होने पर दिखे लाखों शिवलिंग । शेयर करना ना भूलें। हर हर महादेव। Post Views: 453

You May Like