लखनऊ बीजेपी के राज मे विद्या के मन्दिर के सामने मधुशाला

Pahado Ki Goonj

केंद्रीय विद्यालय के सामने खुली शराब की दुकान का विरोध

केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर के ठीक सामने एक शराब की दुकान खोली गई है जिससे क्षेत्रीय स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की संभावनाएं बहुत बढ़ गयी है। उम्मीद संस्था ने आज दुकानदार को एक आग्रह पत्र सौंपा है एवं दुकानदार को जल्द से जल्द दुकान को कही शिफ्ट करने का आग्रह भी किया है। यह पत्र उम्मीद संस्था के संस्थापक  बलबीर सिंह मान एवं शराब बंदी संगर्ष समिति के अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली जी द्वारा प्रदान किया गया। इस निवेदन की एक कॉपी गोमती नगर थाने में भी उपलब्ध करा दी गयी है । स्कूलों के ठीक सामने शराब की दुकाने खुलना बहुत ही दुखद है कम से कम सरकार को इतना तो खयाल रखना चाहिए कि स्कॉलो, धार्मिक एस्थलों, हस्पतालों एवं आवासीय कॉलोनियों से तो दूर खोली जाए यह दुकाने।

क्या मांहिलाओ और बच्चियों की इज़्ज़त सरकारी राजस्वय से बढ़ कर है?
क्या शराब की बिक्री के आगे विद्यालयों की गरिमा कुछ नही?
क्या नशा मुख समाज की जगह नशाखोरी महत्पूर्ण है?

बहुत ही शर्म की बात है कि शराब के आगे बच्चो की पढ़ाई दम तोड़ रही है।

हम सबका यही प्रयास है कि इस शराब की दुकान को लखनऊ के सभी लोगो के साथ मिलकर बंद कराया जाए।

Next Post

कठिन परिश्रम ही शिक्षा की एकमात्र कुंजी: ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज

श्री जयराम आश्रम में  35 नए ऋषि कुमार  ब्रह्माचारियों का उपनयन संस्कार किया गया कठिन परिश्रम ही शिक्षा की एकमात्र कुंजी: ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ऋषिकेश ,08 जुलाई। गंगा तट स्थित श्री जयराम आश्रम में  35 नए ब्रह्माचारियों का उपनयन संस्कार किया गया।श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय में संस्था के परमाध्यक्ष ब्रह्मास्वरूप […]

You May Like