आज है बड़ा मंगलवार क रें शुगर के मरीज अचूक नुकसा के प्रयोग 30 दिन में करें अपना उपचार

Pahado Ki Goonj

आज है बड़ा मंगलवार क रें शुगर के मरीज अचूक नुकसा के प्रयोग 30 दिन में करें अपना उपचार

प्रणाम जय श्री बटुक भैरव जय श्रीबद्रीविशाल,

शुगर के मरीज अचूक नुकसा प्रयोग 30 दिन करें ukpkg.comसमाचार पोर्टल के 436500 सुधी पाठकों का पोर्टल परिवार की ओर से हृदय की गहराई से पोर्टल को नियमित पढ़ने, शेयर करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बड़े सोमवार की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
आजकल सुगर का रोग ज्यादा मात्रा में लोगों के में अनिमित भोजन से होरहा है इसके लिये कारगर घरेलू नुस्खे को आजमा कर अपनी बीमारी का इलाज करने में सहायक होंगे

कैसे करें प्रयोग।  फ़ोटो के ?-https://goo.gl/images/dqjDFq
1 कि0ग्राम कड़वा करेला को बाजार से लाकर धुल कर बारीक पीसकर उसमें 400मि लीटर पानी डाल दें,मिला दें।
उस पानी को टब में दाल कर रोगी अपने दोनों पैर उस रस में रखे ,पैरों को बीच बीच में रस से ऊपर हटा कर पुनः रस में रखे जब आपकी जीभ में कड़वा पन आजाये तब पैरों को हटा दें। इस प्रयोग में किसी को कड़वे पन महसूस करने में20,मिनट लग जाते हैं किसी को30से40 लग जाते हैं ।इस पानी को फ़िरज में रख कर दुसरे दिन में प्रयोग किया जा सकता है ।मरीज कमसे कम4किमी घूमने नियमित तौर से जाय।यह प्रयोग 30से40 दिन तक करें फायदा होगा ।जिनको ठीक होने में समय लगरहा है वह आगे इस प्रकार के उपाय करते रहें।आप पोर्टल के सुझावों को जनहित में दूसरों को शेयर कीजिए।जिनके समझ मे नहीं आरहा है वार्ता कर सकते हैं।वह vdo के माध्यम से समझ कर लाभ उठा सकते हैं। दूसरों की सेवा करने से जीवन सफल होता है यह स्वधर्म प्रत्येक के जीवन का अंग बना रहे भगवान से https://ukpkg.comसमाचार पोर्टल परिवार प्रार्थना करते हैं। आज है बड़ा मंगलवार करें सब portal  पर शेयर कर उपकार।

Next Post

इलाहाबाद हाईकोर्ट मुकदमे में पेशी के दौरान इंदिरा के सम्मान में कोई भी अपनी जगह से खड़ा नहीं हुआ था, उसी का फैसला आने के बाद मुश्किलों में घिरने की वजह से इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की रात से देश में इमरजेंसी लगाए जाने की सिफारिश कर दी ,इस सिफारिश को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने मंजूरी देते हुए देश में इमरजेंसी का एलान कर दिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट मुकदमे में पेशी के दौरान इंदिरा के सम्मान में कोई भी अपनी जगह से खड़ा नहीं हुआ था, उसी का फैसला आने के बाद मुश्किलों में घिरने की वजह से इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की रात से देश में इमरजेंसी लगाए जाने की सिफारिश कर दी […]

You May Like