इलाहाबाद में टिकैत की प्रतिमा हटाने पर बिफरी भाकियू डी एम सुहास एलवाई ने एडीए और पुलिस अफसरों से बातचीत की और प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया

Pahado Ki Goonj

इलाहाबाद में टिकैत की प्रतिमा हटाने पर बिफरी भाकियू डी एम सुहास एलवाई ने एडीए और पुलिस अफसरों से बातचीत की और प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया

इलाहाबाद में गुरुवार को भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात कर अपना आक्रोश जताया था। इसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने एडीए और पुलिस अफसरों से बातचीत की और प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया था। पता चला कि चौधरी महेंद्र सिंह की प्रतिमा गलती से हटी है। किसानों को आश्वस्त कर दिया गया है। जल्द ही पार्क में नई प्रतिमा लगवा दी जाएगी। कौशांबी में कलेक्ट्रेट में

प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था। जिलाध्यक्ष बलवीर की अगुआई में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि प्रतिमा एडीए ने हटवा दी है। तत्काल उसी स्थान पर प्रतिमा नहीं रखी गई तो किसान उग्र प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे।

Next Post

‬धामपुर बड़ी मंडी में खोका व्यापारीयो द्वारा निर्जल एकादशी पर्व पर राहगीरो को ठंडा शरबत पिलाया गया

‬धामपुर बड़ी मंडी में खोका व्यापारीयो द्वारा निर्जल एकादशी पर राहगीरो को ठंडा शरबत पिलाया गया    इस पर्व पर राहगीरों को ठंडा पिलाने में राजेन्द्र नारंग ,अमित कुमार दुआ ,नीतिश सिंघल ,प्रेम प्रकाश सैनी,राहुल तोमर ,अभयराज सिंह दर्जनों लोगों ने अपने हाथों जनता की प्यास बुझाने में पूण्य का […]

You May Like