उत्तराखण्ड  जनपद_चमोली पुलिस दो दिन लगातार सर्च अभियान। चलाकर SDRF, चमोली पुलिस, वन विभाग की संयुक्त टीम ने किया रूपकुंड में रास्ता भटके पर्यटक को किया शकुशल बरामद

Pahado Ki Goonj

उत्तराखण्ड  जनपद_चमोली_पुलिस दो दिन लगातार सर्च अभियान। चलाकर SDRF, चमोली पुलिस, वन विभाग की संयुक्त टीम ने किया रूपकुंड में रास्ता भटके पर्यटक को किया शकुशल बरामद*

दिनांक 21/06/18 को एस डी आर एफ़ हेड क्वाटर द्वारा सूचना मिली कि केरल निवासी एक पर्यटक प्रेम चंद्रन सदा शिवम रुप कुंड के आस पास रास्ता भटक कर फँसा हुआ है । सूचना पर तत्काल एस.डी.आर.एफ़. टीम को रुप कुंड हेतु रवाना किया गया, दिनांक 22/06/18 की दोपहर एस.डी.आर.एफ़. द्वारा बताया है कि उक्त व्यक्ति के ग्राम- कुलिंग के ऊपर होने कि सूचना मिली है। एवं उक्त व्यक्ति के संकेत प्राप्त हुये हैं।
उक्त पर्यटक के सर्च अभियान हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया के आदेशानुसार प्रभारी थाना थराली मय पुलिस बल एवं स्थानीय निवासियों व गाइड्स को लेकर सर्च अभियान हेतु रवाना हुए, लगातार खोजने के बाद सर्च टीम को जंगल से लाइट के संकेत मिले, जिसके पश्च्यात टीम द्वारा संकेत वाले स्थान पर खोजबीन की गई, पुलिस, एस.डी.आर.एफ़., टीम को कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि में लगभग 11:00 बजे सफलता मिली । प्रेम चँद्रन पुत्र सदा शिवम निवासी CRA 25 A थालाकोनम रोड पवोजापुर त्रिवेंद्रम केरल उम्र- 67 वर्ष को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज पहाड़ी शेर अनुज रावत अंडर 19 टीम इंडिया की आज घोषणा हो गई है अनुज रावत अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए है

ब्रेकिंग न्यूज पहाड़ी शेर अनुज रावत अंडर 19 टीम इंडिया की आज घोषणा हो गई है अनुज रावत अंडर 19 टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए है । अनुज रावत उत्तराखण्ड में पौड़ी गढ़वाल जिले में बीरोंखाल ब्लाक के सीली मल्ली ( जमरिया ) गाँव के मूल निवासी हैं। बीसीसीआई […]

You May Like