उत्तराखंड में चमोली जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न गावों में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का किया गया आयोजन

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में चमोली जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न गावों में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का किया गया आयोजन, जनजागरूकता सम्बन्धी पुलिस फोल्डर व कैलेंडर का किया वितरण

पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को जनपद में आयोजित की जा रही पुलिस चौपाल के अन्तर्गत आज दिनांक *17-06-2018* को जनपद पुलिस द्वारा ग्राम-नारंगी(घाट),ग्राम-कुलसोन बगोली(कर्णप्रयाग),ग्राम-खेती गाँव(आदिबद्री),ग्राम-मण्डल(गोपेश्वर), छावनी बाजार (जोशीमठ) आदि गाँवों में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्राम निवासियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ/कन्या भ्रूण हत्या के अपराध/ सोशल मीडिया फ्रोड/एटीएम फ्रोड/ साईबर अपराध सम्बन्धित जानकारी एंव सुझाव/नशे के दुशप्रभाव एंव नशे से दूर रहने /घरेलू हिंसा/यातायात नियमों का पालन/आपदा के समय क्या करें क्या न करे/ महिला एंव बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध एंव घरेलू हिंसा/साईबर क्राईम,ठगी, विदेशो के नाम पर ठगी, मानव तस्करी सम्बन्धी अपराधो की जानकारी देकर जागरूक किया साथ पुलिस द्वारा जागरूकता संबंधी पुलिस फोल्डर व कैलेण्डर वितरित किये गये। पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस चौपाल में उक्त सभी गांवों के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या एंव उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
*जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक #रविवार को निरन्तर एक-2 गांव में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रहेगा।जँहा ऐसे  अच्छे कार्य  के बाद जागरूक होंगे वहीं  पुलिस विभाग के आदमी ऐसी खबरें पढ़ने में शेयर करने मे रूचि नहीं रखते।यह विभाग, समाज के लिए ठीक नहीं है।

वर्चुअल पुलिस स्टेशन चमोली
Follows us whatsapp 9458322120, FB chamoli police, twitter @chamolipolice @SP_chamoli

Next Post

डामटा स्थित क्यारा पुल के निकट यमुना नदी में डूबा नाबालिक

यमुना में डूबा बालक। डामटा स्थित क्यारा पुल के निकट यमुना नदी में डूबा नाबालिक। नदी में नहाने को गया था बालक। लापता बालक का नाम अमन उम्र 16 वर्ष पुत्र सुल्तान खन्ना निवासी उपरौली तहसील कालसी जनपद देहरादून। लापता बालक की खोजबीन में डामटा पुलिस, SDRF टीम, गोताखोर तथा […]

You May Like