दून के रायपुर में 60.84 और डोईवाला में 48.17 प्रतिशत पड़े वोट

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जिले के रायुपर में सौड़ा सरोली गांव निवासी जगतराम जोशी उम्र 103 साल मतदान करने। उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भी भीड़ रही। वहीं दोपहर दो बजे तक देहरादून के रायपुर में 60.84 और डोईवाला में 48.17 प्रतिशत मतदान हुआ है और अल्मोड़ा में 41.32 और पिथौरागढ़ में 43.12 प्रतिशत मतदान हुआ। रुद्रप्रयाग जिले के खिर्सू ब्लॉक के भटोली गांव की शीतल ने सात फेरों से पहले मतदान किया। उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के पोलिंग बूथ उदालका में भी एक दूल्हा बारातियों के साथ मतदान करने पहुंचा। पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को चंपावत में शराब पीकर आने वाले जीआईसी रोसाल के शिक्षक केशव राम की संदिध परिस्थितयों में मौत हो गई है। मृतक को जीआईसी सैलानीगोठ में पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। डीएम ने उसे ड्यूटी से हटाकर सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। हालत बिगड़ने पर शिक्षक को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग करने के आरोपी पुलिस कर्मी को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के ताकुला के पोलिंग बूथ पर प्रयाग दत्ती नाम के पुलिस कर्मी ने चुनाव से एक रात पहले नशे में सरकारी बंदूक से बूथ जाते समय रास्ते में फायर किया था। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आरोपी पुलिस कर्मी के कार्य व आचरण की जांच की जा रही है। साथ ही बूथ पर चुनाव ड्यूटी हेतु दूसरे पुलिस कर्मी की नियुक्ति कर दी गई है। दोपहर दो बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के धामस जिला पंचायत के सैनार बूथ में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी मिली है। इस सीट पर सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन बैलेट पेपर पर सिर्फ चार चुनाव चिन्ह अंकित हैं। मामले का खुलासा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के एजेंटों के माध्यम से सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बूथ पर करीब 80 मत पड़ चुके हैं। इधर सूचना मिलने के बाद हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल व एसडीएम सीमा विश्वकर्मा मौके की ओर रवाना हो गए हैं। एसडीएम विश्वकर्मा ने बताया है कि मामले की जानकारी लेने के बाद मतदान की कार्रवाई सुचारू तरीके से कराई जाएगी। अल्मोड़ा के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी के भाई के निधन की सूचना है। यहां दूसरा पीठासीन अधिकारी भेजा जा सकता
देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 13.8 फीसदी मतदान हुआ। रायपुर में 14.2 फीसदी पड़े वोट हैं। विकास खंड बागेश्वर में 185 पोलिंग बूथों में दोपहर 12रू00 बजे तक 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्योलीकोट में 12 बजे तक
सुबह दस बजे तक पिथौरागढ़ के विण में 14.42, मूनाकोट में 13.97 और कनालीछीना में 8.40 प्रतिशत मतदान हुआ। भीमताल विकासखंड के भूमियाधार ग्रामसभा में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। मूनाकोट ब्लॉक के दूरस्थ मजिरकंडा मतदान केंद्र में सुबह साढ़े 11 बजे भी सन्नाटा छाया रहा। वहीं रामनगर ब्लॉक के अंतिम गांव धारी में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के 82 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक यहां सभी बूथों पर 14 से 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं रुद्रपुर में 14.4 और जसपुर में 14.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रपुर विकासखंड में 10 बजे तक 15.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रपुर के शांतिपुरी के खमियां नंबर दो में 100 साल के बुजुर्ग वोट डालने आये। यहां छतरपुर में वोट डालने को मतदाता कतार में लगे हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। डोईवाला ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। डोईवाला में 36 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी, 386 ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 725 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ब्लॉक के 203 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कतारों में खड़े होकर मतदान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के कुमाऊं में आज ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर और गदरपुर विकास खंड में मतदान हो रहा है। रुद्रपुर में 762 व गदरपुर में 654 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रुद्रपुर में 79,998 जबकि गदरपुर में 97,843 मतदाता वोट डालेंगे।
अल्मोड़ा जिले में हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा और धौलादेवी ब्लॉक में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। न चार ब्लॉकों में 197244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चार ब्लॉकों में 1501 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Next Post

उत्तरकाशी :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भटवाड़ी तथा डुंडा ब्लॉक में मतदान सम्पन।

उत्तरकाशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भटवाड़ी तथा डुंडा ब्लॉक में मतदान सम्पन ।                                              उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली)                     […]

You May Like