अपनी जिन्दगी बचाने अपने गांव चले 24 मजदूरों की यूपी के औरैया में मौत

Pahado Ki Goonj

अपनी जिन्दगी बचाने अपने गांव चले 24 मजदूरों की यूपी के औरैया में मौत
दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए काल बन गया है। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर किसी तरह अपनी जिंदगी बचाने के लिए घरों की ओर लौट रहे हैं, मगर बदनसीबी ऐसी कि काफी संख्या में हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। प्रवासी कामगार मजदूरों के सामने बड़ी संकट आन खड़ी हुई है। लॉकडाउन में आमदनी के सारे रास्ते बंद हैं, जिसकी वजह से शहरों में उनका जीना मुश्किल हो गया है। हजारों मजदूर पैदल या फिर किसी तरह ट्रकों में लदकर घरों की ओर लौट रहे हैं। मगर पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मजदूरों की मौत हुई है। आज यानी शनिवार की सुबह यूपी के औरैया में सड़क हादसे में करीब 24 मजदूरों की जानें चली गईं। तो चलिए जानते हैं अब तक कहां-कहां हादसे हुए हैं और कितने घर उजड़े हैं।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं। औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

Next Post

प्रदेश में कोरना के 6 नए पॉजिटिव केस, 88 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना के 6 नए केस मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 88 पहुंच गया है। अभी तक कुल 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को देहरादून में चार और ऊधमसिंह नगर में दो कोरोना संक्रमित मामले […]

You May Like