उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देवल मेले में टायल लगाने का बिचार किया

Pahado Ki Goonj

प्रतापनगर ,क्षेत्र के आराध्य देव भगवान ओणेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित शिवरात्रि मेले में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रतिभाग किया,उन्होंने ओणेश्वर मन्दिर के सौंदर्यीकरण की बात कही,साथ ही उन्होंने कहा कि मन्दिर का सौंदर्यीकरण टॉयल के बजाय स्थानीय पत्थरों ,पटालों से किया जाय तो उससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्रीय वस्तुओं का भी प्रचार प्रसार होगा,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियों को भी गिनाया,कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर धन सिंह रावत,विधायक विजय सिंह पंवार,दर्जाधारी मंत्री रोशनलाल सेमवाल,अनुसूचित जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य डॉ स्वराज विद्वान,बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी,जिला मीडिया प्रभारी प्रताप राणा,जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल,जिला

कोषाध्यक्ष भगवती रतूड़ी,जिला महामंत्री गोविन्द रावत,जिला मंत्री भान सिह नेगी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष परमवीर पँवार,प्रभाकर भट्ट,मंडल अध्यक्ष बीजेपी त्रिलोक रावत,हर्षमणी सेमवाल,नरेश नेगी,ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चन्द रमोला,रमेश सेमवाल,देवेन्द्र दुमोगा,जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट,संजू रांगड़,नगर पंचायत अध्य्क्ष लम्बगॉव भरोसी रांगड़,प्रधान दिनेश जोशी,पृथ्वी रमोला,सुरेश कुमार,शिवराज रमोला,विकास नौटियाल, सुविधा डिमरी,सत्यप्रसाद डिमरी,भूपेश कंडियाल,ओणेश्वर मन्दिर समिति अध्यक्ष द्वारिका भट्ट,कोषाध्यक्ष वीर चन्द रमोला,रमेश रतूड़ी,रोशन रांगड़,मुरारी रांगड़,मुरारीलाल खण्डवाल, देवी सिंह पंवार,धूम सिं44Rश्रद्धालुगण, एवं मीडिया के बन्धु,पुलिस प्रशासन केअधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल और देवेन्द्र दुमोगा जी ने किया।प्रतापनगर में रोडवेज बस सेवा का बरिष्ट नागरिकों को लाभान्वित किया जारहा है।जनता का कहना है कि इलाके में दो लाख से ज्यादा आबादी के लिए एक एक्सर्रे मशीन,व्यबसाइक बैंक नहीं है जो हैं उनका मुद्रा लोन नहीं बाटना, यह ऋण नहीं देना चिंता का विषय है।

उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थ स्थल से पलायन रोकने के लिए रोजगार की गारंटी  मिलेगी -जीतमणि पैन्यूली

देहरादून,उत्तराखंड में गांव की जनता का पलायन करने के मामले में सीरिया बनाया जारहा है उसको रोकने के लिए उत्तराखंड में तीर्थटान, पर्यटन एक मात्र सुलभ साधन है जो आदि शंकराचार्य जी ने चार धाम बनाकर दिये हैं। उनके साथ साथ अन्य रमणीय स्थलों को जोड़ने के लिए सड़क सरकर द्वारा बनगई है। यहाँ के प्रति अथितियों की रुचि होम स्टे के लिए बढ़ाना जरूरी है।इसके लिए सभी ग्राम प्रधान, पंचायत के नाम फोन नम्बर विशेषांक में प्रकाशित करने काअल्प प्रयास है । पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय समाचार पत्र अपना सा प्यारा लगने वाले नाम व काम की लोकप्रियता से प्रसिद्ध है। पत्र जनसरोकार के प्रकाशन होने सम्मान मिलते हुए 28फरवरी 2013 के अंक में श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति कर्मचारी संघ के नाते कर्मचारियों की समस्या को सरकार से सुलझाने के लिए कहा गया नहीं तो 15,16 जून को पट बन्द कर दिये जायेंगे। समस्या तो बहुगुणा सरकार ने सुलझाया नहीं वर्ष 2013 में 15,16 जून की आपदा से tv चैनलों के गलत प्रचार की जानकारी देने से पर्यटन व्यबसाय चोपट होगया।,मेरे साथ पत्रकार बालेश गुप्ता मसूरी की स्थिति को देखने गये तो पीड़ा हुई कि सरकार इन टी वी चेनलों को करोड़ों रुपये देकर यहां की जनता का बुरा करा रही है। कम से कम मसूरी,नैनीताल हरिद्वार ऋषिकेश ,टिहरी बांध जो ब्रह्मा का कमंडल बना है वहाँ तो पर्यटक आसकते हैं। दुष्प्रचार न करे।
मसूरी पहुँचने पर मनमोहन सिंह मल्ल माल रोड पर मिले उन्होंने कहा कुछ करो अपने अखबार के माध्यम से, 7सितम्बर 2013 के अंक में मसूरी के बारे में प्रवीण कुमार सिंघल का लेख प्रकाशित किया गया उसके एक माह बाद मसूरी में छाई उदासी जिसके लिए मेरे भस्मासुर मित्र मनमोहन मल्ल पूर्व अध्यक्ष परेशान से नजर आए वहां पर्यटकों की रौनक आने से जहां मजदूरों को रोजगार मिलने से सकुन मिलने लगा ,होटल मालिको चेहरे खिलने की रौनक अध्यक्ष मल की बॉडी लैंग्वेज से लगने लगी थीं। मसूरी की उदासी कम होने की बात होटल मजदूर संघ के अध्यक्ष रामेश्वर बडोनी, आदि मजदूर संघ के नेताओं ने कही। संयोग है कि इस वर्ष विशेषांक की प्रकाशन की तिथि 7 ही रही है। उत्तराखंड में स्थाई रोजगार के लिए
7 मार्च 2020को प्रकाशित होने वाले विशेषांक में बहुत कुछ करने जारहे हैं । आपलोगों के शुभकामना संदेश के साथ साथ उत्तराखंड के तीर्थों,पर्यटन स्थलों ,साहसिक खेल पर्यटन ,मेले थौलों का प्रचार प्रसार करने पर ज्यादा से ज्यादा अथितियो को आने के लिए हृदय स्पर्श करने वाली जानकारी देने के लिए , विषय विशेषज्ञ लोगों, के लेख को प्रकाशित कर देश के सभी जिलों के साथ साथ डिजटल माध्यम से कोने कोने तक पहुंचाया जाएगा । आने वाले अथितियों को शहर के होटल के नंबर की जनकारी प्राप्त होगी।यमनोत्री, गंगोत्री, श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारीयों,ट्रेवलिंग एजेंसियों ,ऑटो रिक्शा , शासन,जिलों के अधिकारियों के मा 0 विधायक ,मा0 सांसदों ,सँयुक्त रोटेशन के फोन नम्बर भी विशेषांक में सभी के नंबर प्रकशित करने पर आपस मे एक दूसरे की जानकारी लेने में जहां सुभिधा रहेगी वहीं तीर्थ यात्रियों ,पर्यटकों को अन्य स्थानों के बारेमें जानकारी देने में जनकारी के अभाव में आज तक में दुभिधा बनी रहती थीं वह पत्रिका पढ़ने से उत्तराखंड वासियों की दूर होजाएगी। इस प्रति से सभी देश, विदेश के लोगों में आप लोगों से जानकारी लेने में विश्वास ज्यादा रहेगा।

उत्तराखंड वासियों के साथ साथ ,आने वाले अथितियों  के लिए साधरण स्वर्ग बनाने में आपका  सहयोग देने का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

सभी लोग उत्तराखंड में रोजगार की गारंटी को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने मो0नम्बर देने कष्ट करें ।ताकि जिनके नंबर है उनसे मिलान कर एवं जिनके नम्बर नहीं है उनको जोड़कर सही जनकारी दी जासके

साथ ही उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी भगीदारी बढ़ाने में आपको भेजने के लिए 25 रुपये सहयोग राशि
pahadon ki goonj के खाते में भेजने चाएं ।
Bank of india
Pahadon ki goonj a/c -705330110000013,
Ifsc – BKID0007053, branch -code7053, micr code -248013004, pan -BLVPM3454K
पता-11/10 Rajpur road dehradun 248001
अपना पता व जमा धन राशि पत्र, वाटस न07983825336, मेल id -pahadonkigoonj@gmail.com से भेजडीजयेगा

मुख्यमंत्री का क़ीमती समय एव च्चापर का कर्मचारीयों का खर्चा  मिलाकर हल्की योजना की घोषणा कर जनता के बीच जो संदेश दिया है आगे इस घोषणा का गुण  दोष के आंकलन का पता लगेगा।चन्द्रशेखर पैन्यूली


ओणेश्वर मन्दिर देवल से

Next Post

टिहरी बांध से सबसे प्रभावित प्रतापनगर के लिए (15 साल से बनरहे )पुल को अब 88करोड़ देकर तैयार किया जा रहा है -मुख्यमंत्री टी आर एस

प्रतापनगर ओणेश्वर महादेव मेले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत ने प्रतिभाग किया  सुने टिहरी बांध प्रभावित इलाके के लिए सुने  विकास की बात विधायक विजय सिंह पंवार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत के श्रीमुख से इसअबसर पर  प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रॉवत ,अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ स्वराज विद्वान […]

You May Like